इशान और सूर्य ने जड़े 24 चौके-7 छक्‍के, 235 रन बनाकर भी IPL-2021 से हवा हुई मुंबई इंडियंस

इशान और सूर्य ने जड़े 24 चौके-7 छक्‍के, 235 रन बनाकर भी IPL-2021 से हवा हुई मुंबई इंडियंस

नई दिल्‍ली। पहली लड़ाई थी टॉस का बॉस बनने की. दूसरी जंग 200 से ज्‍यादा स्‍कोर करने की. और तीसरा इरादा हैदराबाद को 65 रनों के भीतर समेटकर प्‍लेऑफ का टिकट हासिल करने का. मुंबई के कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस तो जीत लिया. टीम ने 200 की जगह 9 विकेट खोकर 235 का स्‍कोर भी खड़ा कर दिया. लेकिन सबसे जरूरी काम बाकी रह गया. हैदराबाद की टीम ने 8 विकेट खोकर 193 रन बना लिए. मुंबई ने मैच तो जीत लिया लेकिन रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन टीम प्‍लेऑफ की सीट की बाजी गंवा बैठी. लेकिन इस मैच का पहला ओवर उस ट्रेलर की तरह था जिससे पिक्‍चर कैसी होगी, ये साफ-साफ समझा जा सकता था. कम से कम इशान किशन और सूर्यकुमार यादव के चौकों-छक्‍कों की सुनामी तो यही कहती है. ओपनिंग पर उतरे इशान ने सिर्फ 32 गेंद पर 84 रन ठोक दिए. उनके बल्‍ले से 11 चौके और 4 छक्‍के निकले. वहीं पांचवें नंबर पर आए सूर्य ने 13 चौकों और 3 छक्‍कों की पारी में 40 गेंदों पर 82 रन बनाए. दोनों ने कुल 24 चौके और 7 छक्‍के लगाकर मुंबई को आईपीएल में उसके सर्वाधिक स्‍कोर तक पहुंचाया. इस मैच के नतीजे के साथ ही प्‍लेऑफ की लाइनअप भी तय हो गई. पहले क्‍वालीफायर में अब दिल्‍ली और चेन्‍नई का सामना 10 अक्‍टूबर को होगा. वहीं एलिमिनेटर में बैंगलोर और कोलकाता की टीमें 11 अक्‍टूबर को टकराएंगी.

मुंबई से मिले 236 रनों के लक्ष्‍य को पाने के लिए हैदराबाद ने कोई कसर नहीं छोड़ी. टीम को जेसन रॉय और अभिषेक शर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई. जेसन ने 21 गेंद पर 34 और अभिषेक ने 16 गेंद पर 33 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 64 रन जोड़ दिए थे. हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद सिर्फ कप्‍तान मनीष पांडे ही क्रीज पर टिके रहे. दूसरे छोर से बल्‍लेबाज एक के बाद एक चलते चले गए. न अब्‍दुल समद चले और न जेसन होल्‍डर. प्रियम गर्ग ने जरूर 29 रन बनाए लेकिन मोहम्‍मद नबी, रिद्धिमान साहा भी कुछ खास नहीं कर सके.  मनीष पांडे 41 गेंदों में 69 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस पारी में उन्‍होंने 7 चौके और 2 छक्‍के लगाए.

सिर्फ 16 गेंदों में पचासा ठोक इशान ने रचा इतिहास 
जब विकल्‍प न हों तो फोकस सीधा रहता है. रोहित शर्मा और इशान किशन के सामने भी विकल्‍प नहीं था. ऐसे में तीन ही चीजों की जरूरत थी. अटैक, अटैक और अटैक. इशान ने पहले ओवर में मोहम्मद नबी की गेंद पर छक्का जड़ने के बाद अगले ओवर में सिद्धार्थ कौल की गेंदों पर लगातार चार चौके जड़े. जल्‍द ही चौथे ओवर में टीम का स्‍कोर 50 रन के पार पहुंच गया था. इस दौरान रोहित तो सिर्फ दर्शक बने हुए थे, रनों की बारिश हो रही थी इशान के बल्‍ले से. चौथे ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो चौके जड़कर इशान ने रिकॉर्ड 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया. ये पारी आईपीएल 2021 के सबसे तेज अर्धशतक के तौर पर दर्ज हुई. इसके साथ ही वो आईपीएल में पारी के पहले चार ओवर में अर्धशतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने. पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने 2018 में दिल्‍ली और इसके अगले साल चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ यह कारनामा किया था.

 

सूर्य के बल्‍ले की चमक से जगमगा उठा स्‍टेडियम 
इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभालते हुए सिद्धार्थ कौल की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाया. सूर्यकुमार ने राशिद पर भी छक्का जड़ा लेकिन इस लेग स्पिनर ने कृणाल पंड्या (09) को नबी के हाथों कैच करा दिया. सूर्यकुमार ने फिर और आक्रामक रुख अपनाते हुए 17वें ओवर में कौल की गेंदों पर तीन चौके जड़कर 24 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही टीम का स्‍कोर भी 200 के पार हो गया. 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर होल्डर ने नाथन कूल्‍टर नाइल (03) को पवेलियन भेजा, लेकिन सूर्यकुमार ने उनकी लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा और फिर अगले ओवर में उमरान पर भी लगातार तीन चौके जड़े. पारी के अंतिम ओवर में होल्डर ने पीयूष चावला (00) और सूर्यकुमार दोनों को आउट कर दिया. मगर तब तक मुंबई की टीम 9 विकेट खोकर 235 रनों के विशाल स्‍कोर तक पहुंच चुकी थी.