नई दिल्ली। आईपीएल के जारी 2021 सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मैदान में उतरी मुंबई इंडियंस ने चमत्कारिक शुरुआत की. उसकी तरफ से कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे इशान किशन ने आते ही सनराइजर्स हैदरबाद के गेंदबाजों पर जमकर हल्ला बोला. जिसका आलम यह रहा कि इशान ने महज 16 गेंदों में तूफानी फिफ्टी जड़कर सभी को हैरान कर दिया और कई रिकार्ड अपने नाम कर डाले.
रैना के साथ ख़ास क्लब में हुए शामिल
इशान ने 16 गेंदों में अपनी ताबड़तोड़ फिफ्टी के दौरान 10 चौके और दो छक्के जड़े और इसके साथ ही वह मुंबई के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. जबकि आईपीएल में सबसे तेज फिफ्ट जड़ने वाले वह पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक 14 गेंदों में पंजाब के कप्तान केएल राहुल जड़ चुके हैं. जबकि उसके बाद 15 गेंदों में युसूफ पठान और सुनील नरेन जबकि 16 गेंदों में सुरेश रैना के साथ इशान ने अपना नाम भी जोड़ लिया है.
मुंबई के लिए जड़ी सबसे तेज फिफ्टी
जयसूर्या के साथ भी जुड़ा नाम
इशान ने मैच के दौरान छह ओवर के होने वाले पॉवरप्ले के अंदर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इस तरह मुंबई के लिए आईपीएल में बल्लेबाजी करते हुए पॉवरप्ले के अंदर ही फिफ्टी जड़ने वाले वह तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में उनका नाम सनथ जयसूर्या और लिंडल सिमंस के साथ जुड़ गया है. यह दोनों बल्लेबाज भी पॉवरप्ले के अंदर मुंबई के लिए फिफ्टी जड़ चुके हैं.
शतक से चूके ईशान
मैच की बात करें तो मुंबई के लिए ईशान ने अपनी तेज तर्रार पारी से रोहित शर्मा के साथ महज 5.3 ओवरों में ही 80 रन जोड़ डाले थे. मुंबई के लिए पहला विकेट रोहित के रूप में गिरा वह 13 गेंदों पर 18 रन बनाकर राशिद खान के जाल में फंस गए थे. जबकि इशान दमदार फिफ्टी को तेज शतक में नहीं बदल सके और 32 गेंदों में 84 रन बनाकर वह उमरान मलिक का शिकार बने. इशान ने अपनी पारी के दौरान कुल 11 चौके और चार छक्के मारे. इस तरह 9.1 ओवर में 124 के स्कोर पर मुंबई को तीसरा झटका लगा.