सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पेसर टी नटराजन (T Natrajan) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में डेथ ओवरों में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. 30 साल का लेफ्ट आर्म पेसर तमिलनाडु से आता है और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से साल 2020 से खेल रहा है. पिछले साल अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर इस गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ले जाया गया था. उस दौरान ही टी नटराजन ने तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. भारतीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी को एक बड़ा नाम बताया जा रहा था लेकिन 2021 में चोट के कारण नटराजन को आईपीएल का पूरा सीजन छोड़ना पड़ा. जिसके बाद हैदराबाद ने भी नटराजन को रिलीज कर दिया.
4 करोड़ में बिके
हालांकि बाद में इस खिलाड़ी को हैदराबाद ने 4 करोड़ की कीमत में अपना बना लिया. ऐसे में साल 2022 में एक बार फिर नटराजन का जलवा देखने को मिल रहा है. अब तक खेले गए पांच मुकाबलों में इस गेंदबाज ने कुल 11 विकेट अपने नाम किए हैं और पर्पल कैप की रेस में राजस्थान रॉयल के स्पिन युजवेंद्र चहल से पीछे हैं. नटराजन ने लीग की शुरुआत राजस्थान के खिलाफ 43 रन देकर 2 विकेट से की थी. वहीं इसके बाद इस गेंदबाज ने लखनऊ के खिलाफ 26 रन देकर 2 विकेट लिए थे.
तीसरे मैच में यानी की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस गेंदबाज ने ऋतुराज गायकवाड़ का सबसे बड़ा विकेट लिया था. इस मैच में भी उन्होंने 30 रन देकर 2 विकेट लिए थे. लेकिन असली कमाल तब हुआ जब नटराजन ने गुजरात के खिलाफ 34 रन देकर 2 विकेट लिए और पर्पल कैप अपने नाम किया. इसके अलावा शुक्रवार को केकेआर के खिलाफ तीन विकेट लेकर इस ये गेंदबाज अब पर्पल कैप की सूची में आ चुका है. ऐसे में अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ा बयान दिया है.
वॉन का बड़ा बयान
एक इंटरव्यू में माइकल वॉन ने कहा कि, अगर भारतीय सेलेक्टर्स इस गेंदबाज की तरफ ध्यान नहीं देंगे तो ये उनकी गलती होगी. वो एक बाएं हाथ के गंदबाज हैं और पारी के अंत में बाएं हाथ के गेंदबाज कमाल करते हैं. वॉन ने कहा कि, अगर मैं भारतीय सेलेक्टर होता तो मैं नटराजन पर अपनी नजर रखता है. कई बेहतरीन टी20 टीमों में एक या दो लेफ्ट आर्म सीमर होते हैं.