'इन दो बल्लेबाजों के चलते केएल राहुल को जाना पड़ा', SRH के असिस्टेंट कोच का बड़ा खुलासा

'इन दो बल्लेबाजों के चलते केएल राहुल को जाना पड़ा', SRH के असिस्टेंट कोच का बड़ा खुलासा

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul) को दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों की सूची में गिना जाता है. पिछले 4 सीजन से पंजाब (Punjab) की तरफ से खेलने वाले इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में 3508 रन बना दिए हैं और इस फॉर्मेट में लगातार कमाल दिखा रहे हैं. हालांकि राहुल को टूर्नामेंट में चमकने में थोड़ा समय लगा. शुरुआत में राहुल को एक टेस्ट बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा था जहां एमसीजी के मैदान पर इस बल्लेबाज ने शतक भी ठोका था. लेकिन समय के साथ टी20 में इस बल्लेबाज ने ऐसा तूफान मचाया कि अब इन्हें लखनऊ का कप्तान बना दिया गया है.

राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ साल 2013 में अपने करियर की शुरुआत की थी. इस दौरान टीम में क्रिस गेल, तिलकरत्ने दिलशान, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज थे. हालांकि टॉप ऑर्डर में राहुल को ज्यादा मौके नहीं मिले और उन्होंने मिडिल ओवर में सिर्फ 5 मैचों में ही बल्लेबाजी की. इस दौरान पूरे सीजन में राहुल सिर्फ 20 रन ही बना पाए. 30 साल के इस बल्लेबाज को बाद में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना बनाया जहां राहुल कुछ सीजन तक हैदराबाद के साथ रहे. राहुल ने यहां भी मिडिल में बल्लेबाजी की और 2 सीजन में कुल 20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 308 रन बनाए जहां उनका स्ट्राइक रेट 106 का था. लेकिन फिर साल 2015 में इस बल्लेबाज को हैदराबाद ने रिलीज कर दिया. 

2016 से पलट गया करियर

राहुल को साल 2016 में आरसीबी में ट्रेड किया गया था. यहां राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया था और सभी मैच खेले थे. ऐसे में अब हैदराबाद के असिस्टेंट कोच सिमोन हेलमॉट ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, सभी को पता था कि राहुल कितने टैलेंटेड बल्लेबाज हैं लेकिन हमने उन्हें इसलिए जाने दिया क्योंकि हमें टीम को बैलेंस करना था.

बता दें कि राहुल को पंजाब किंग्स ने बाद में अपना बनाया जहां इस बल्लेबाज ने 4 सीजन में टीम के लिए 2548 रन बनाए. फिलहाल वो लखनऊ की कप्तानी संभाल रहे हैं.