नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की सबसे बड़ी खबर फिलहाल यही है कि इस बार 8 की जगह 10 टीमें होंगी. यानी की इस बार का सीजन काफी बड़ा होने जा रहा है. दोनों टीमों के नाम सामने आ चुके हैं जिसमें एक लखनऊ और दूसरा अहमदाबाद है. ऐसे में अब खिलाड़ियों के रिटेंशन को लेकर भी खबरें आने लगी हैं. हाल के रिपोर्ट्स से पता चला है कि आने वाले समय में बीसीसीआई हर फ्रेंचाइजी को 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का परमिशन दे सकती है. ऐसे में अब पंजाब किंग्स के को- ओनर ने टीम के कप्तान को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.
एक खिलाड़ी से टीम नहीं बनती
पंजाब किंग्स के को- ओनर नेस वाडिया ने हाल ही में केएल राहुल के रिटेन को लेकर बात कही है. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि राहुल पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी से अलग हो सकते हैं. हालांकि अब तक ये सिर्फ रिपोर्ट ही है. वाडिया ने यहां राहुल के रिटेन को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि, केएल राहुल की तरह कई खिलाड़ी हैं और एक खिलाड़ी से टीम नहीं बनती. हर खिलाड़ी की अपनी वैल्यू होती है.
राहुल हैं कंसिस्टेंट
राहुल के फ्रेंचाइजी में रहने को लेकर उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि केएल एक दमदार खिलाड़ी हैं और अब तक उन्होंने जो भी किया है वो काबिल ए तारीफ है. पिछले 2 सालों में जिस तरह वो लड़े हैं और कंसिस्टेंट रहें हैं उसका जवाब नहीं. लेकिन जैसे मैंने कहा है कि, क्रिकेट 11 टीम मेंबर्स का गेम है और न ही एक खिलाड़ी का. बाकी हम रिटेंशन के लिए तैयार हैं.
इस साल छठे नंबर पर थी पंजाब
पंजाब किंग्स को इस साल के आईपीएल में छठवां पायदान मिला है. राहुल के पास साल 2020 और 2021 में टीम की कमान थी. कप्तानी में राहुल ज्यादा कमाल नहीं कर पाए लेकिन बल्लेबाजी में उनका जवाब नहीं था. साल 2020 में उन्होंने ऑरेंज कैप पर भी कब्जा किया था. वहीं हाल के टूर्नामेंट वो तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.