LSG vs GT: पहले किया गेंद से कमाल फिर बल्लेबाजी में आवेश खान ने बना दिया IPL का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, ऐसे करने वाले बने पहले क्रिकेटर

LSG vs GT: पहले किया गेंद से कमाल फिर बल्लेबाजी में आवेश खान ने बना दिया IPL का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, ऐसे करने वाले बने पहले क्रिकेटर

गुजरात टाइटंस (GT) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2022 एडिशन में 62 रनों के बड़े अंतर से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. मैच में वैसे तो राशिद खान ने महफिल लूटी लेकिन लखनऊ का एक गेंदबाज ऐसा भी था जिसने अपनी दमदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर लाइमलाइट चुरा ली. गुजरात के लेग स्पिनर राशिद खान पहले ही अपनी गेंदबाजी के दम पर कमाल कर चुके थे और 12 रन देकर 3 विकेट अपने नाम कर लिया था. ऐसे में राशिद एक और विकेट की तलाश में थे लेकिन लखनऊ की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे आवेश खान को कुछ और ही मंजूर था. आवेश ने अंत में राशिद की दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़ दिए. एक छक्का उन्होंने डीप स्क्वॉयर लेग पर मारा तो वहीं दूसरा लॉन्ग ऑन पर. लेकिन इससे भी स्पेशल इस बल्लेबाज के लिए ये रहा कि, आवेश ने नंबर 11 पर आकर आईपीएल में अलग रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

IPL का बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

दोनों टीमों के बीच खेला गया ये मैच एक लो स्कोरिंग मैच था लेकिन आवेश अलग ही रंग में नजर आए. आवेश भले ही 4 गेंद पर 12 रन ठोक कर पवेलियन लौट गए. लेकिन जब वो वापस जा रहे थे तब वो ऐसे बल्लेबाज थे जिनके नाम मैच में सबसे ज्यादा छक्के थे. ऐसे में आवेश ने अपने नाम एक बड़ा आईपीएल रिकॉर्ड कर लिया. आवेश अब नंबर 11 पर आकर लगातार दो छक्के मारने वाले आईपीएल के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. लखनऊ की तरफ से सिर्फ 3 छक्के लगे जिसमें एक डि कॉक और दो आवेश ने लगाए जबकि गुजरात की तरफ से एक छक्का लगा जो सिर्फ मिलर ने लगाया. 

आवेश का किया जाए प्रमोशन

बता दें कि आवेश की बल्लेबाजी देख सोशल मीडिया पर अब कई यूजर्स ने ये तक कह दिया है कि लखनऊ को अब आवेश को ऊपर भेजना चाहिए. फैंस का कहना है कि आवेश का अब प्रमोशन होना चाहिए. आवेश ने अपनी पारी के दम पर भले ही धमाल मचा दिया हो लेकिन लखनऊ को टूर्नामेंट की चौथी हार नसीब हुई. ऐसे में ये टीम अब लगातार दमदार प्रदर्शन कर रही है. लेकिन टीम को अभी भी प्लेऑफ में जगह बनानी है.