LSG vs GT:टीम की हार के बाद भी निराश नहीं हैं केएल राहुल, कहा- हमें इसकी जरूरत थी

LSG vs GT:टीम की हार के बाद भी निराश नहीं हैं केएल राहुल, कहा- हमें इसकी जरूरत थी

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul) की टीम टूर्नामेंट में धमाल मचा रही है और पॉइंट्स टेबल में टीम फिलहाल दूसरे पायदान पर है. गुजरात (Gujarat) के खिलाफ हुए मैच में टीम ने लीग का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया जहां विरोधियों को 144 पर रोकने के बाद पूरी टीम यहां 82 रन पर ही ढेर हो गई. टीम की तरफ से एक भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. हार के बाद केएल राहुल वैसे तो निराश थे लेकिन पोस्ट मैच के बाद उन्होंने ये भी कह दिया कि टीम को इसकी जरूरत थी. हार्दिक पांड्या एंड कंपनी को इस जीत के बाद बड़ा फायदा मिला है क्योंकि प्लेऑफ में पहुंचने वाली गुजरात अब पहली टीम बन गई है. गुजरात ने ये मैच 62 रन से जीता.

हार के बाद बोले राहुल

केएल राहुल ने पोस्ट मैच के बाद कहा कि, टीम को किसी भी पिच पर 150 के नीचे रोकना बड़ी बात है और हमारे गेंदबाजों ने यहां बेहतरीन काम किया. पिच काफी अजीब थी. हमारे बल्लेबाजों ने आज हमें निराश किया. कुछ गलत शॉट का चयन और रन आउट हमारे खिलाफ गए. मुझे और डिकॉक को एक बढ़िया शुरुआत दिलानी थी लेकिन हम सफल नहीं रहे. ऐसा नहीं है कि हम पहले छह ओवरों में 60-70 रन बनाना चाह रहे थे. ऐसा नहीं है कि इस खेल के बारे में हम बहुत ज्यादा सोचेंगे. गलतियां तो होते रहती है लेकिन टीम में एक सकारात्मक ऊर्जा को बनाए रखना जरूरी है. राहुल ने आगे कहा कि, कई बार आपको एक रिमांडर की जरूरत होती है और इस हार से हमें वही मिला है. इससे हमें आगे बढ़ने में और फायदा पहुंचेगा.

प्लेऑफ में गुजरात

गुजरात टाइटंस ने अभी तक 12 मैच खेले है. इन 12 मुकाबलों में GT को 9 मैच जीत मिली और 3 में हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही 18 पॉइंट्स के साथ गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब सिर्फ तीन टीमों के लिए प्लेऑफ में जगह है. गुजरात के बाद अगर किसी दूसरे टीम के प्लेऑफ में जाने की उम्मीद है तो वो है LSG की. ऐसा इसलिये क्योंकि लखनऊ के 16 पॉइंट्स हैं, उसके दो मैच बाकी हैं. ऐसे में एक जीत के साथ लखनऊ की जगह भी पक्की हो जाएगी. इसके अलावा बैंगलोर, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, चेन्नई और कोलकाता भी प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ में बने हुए हैं.