LSG vs KKR: 14 छक्के-13 चौके, डिकॉक-राहुल ने 210 रन की ओपनिंग कर मचाई तबाही, KKR की उड़ी धज्जियां

LSG vs KKR: 14 छक्के-13 चौके, डिकॉक-राहुल ने 210 रन की ओपनिंग कर मचाई तबाही, KKR की उड़ी धज्जियां

क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) और केएल राहुल (Kl Rahul) केकेआर (KKR) के खिलाफ जब मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आए तो किसी ने नहीं सोचा था कि ये दोनों अंत तक क्रीज पर ही रहेंगे. दोनों बल्लेबाजों ने केकेआर के गेंदबाजों के खिलाफ मिलकर ऐसी तबाही मचाई की आईपीएल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर गए. दोनों ही ओपनर्स के नाम अब आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी हो गई है. दोनों बल्लेबाजों ने 66वें मैच में जमकर रन बरसाए. डि कॉक ने जहां आईपीए 2022 सीजन का अपना पहला शतक जड़ा. इस तरह दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर दिया. दोनों अंत तक टिके रहे और टीम का एक भी विकेट नहीं गिरने दिया. इस तरह दोनों ने मिलकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. 

राहुल- डिकॉक के नाम कई रिकॉर्ड

डि कॉक और राहुल ने अपने नाम आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड कर लिया है. डि कॉक ने 70 गेंद पर 140 रन बनाए जबकि राहुल ने 51 गेंद पर 68 रन बनाए. इस तरह लखनऊ की टीम ने 20 ओवरों में 210 रन बना डाले. मुंबई इंडियंस के साथ पिछले सीजन खेलने वाले डि कॉक के नाम आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर हो गया है. डिकॉक द्वारा खेली 140 रन की पारी किसी बल्लेबाज का आईपीएल इतिहास में तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. इस मामले में क्रिस गेल शीर्ष पर हैं. गेल ने बेंगलुरु में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 2013 में नाबाद 175 रन बनाए थे. उनके बाद ब्रैंडन मैकुलम दूसरे स्थान पर हैं. 2008 में मैकुलम ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ बेंगलुरु में नाबाद 158 रन ठोके थे.

बता दें कि ये ओपनिंग जोड़ी अब पहली ऐसी ओपनिंग जोड़ी बन गई है जिसने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना आउट हुए पूरे 20 ओवर खेले हैं. वहीं राहुल और डिकॉक ने मिलकर केकेआर के खिलाफ आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी कर दी है. इसके अलावा राहुल आईपीएल इतिहास में लगातार 5 साल तक 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.