लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) की बेजोड़ शतकीय (140 रन नाबाद) पारी के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के प्लेऑफ (Playoff) में जाने का सपना चकनाचूर हो गया और अब उनकी टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. इस तरह आईपीएल 2022 के सीजन से बाहर होने के बाद केकेआर कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि वह लखनऊ के खिलाफ मैच से तो ज्यादा दुखी नहीं है. लेकिन इस सीजन हमारी टीम ने कुछ ख़ास नहीं किया.
हमारी टीम ने कुछ भी ख़ास नहीं किया
लखनऊ की तरफ से सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल ने मिलकर 210 रनों की ओपनिंग साझेदारी निभाई. जबकि केकेआर का कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका. इस तरह आईपीएल में रिकॉर्ड ओपनिंग पार्टनरशिप के चलते केकेआर को 211 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसमें उन्हें 2 रन की करीबी हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में हार के बाद केकेआर कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, "मैं बिल्कुल भी दुखी नहीं हूं और यह क्रिकेट के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक था. इस मैच में हमारे खिलाड़ियों ने जिस तरह से संघर्ष किया वह अदभुत था. जब मैंने इस पिच को देखा तो ऐसा नहीं लगा था कि इस पर इतने रन बनेंगे. लखनऊ के बल्लेबाज़ों ने कमाल की बल्लेबाज़ी की. हमारे लिए यह करो या मरो की स्थिति थी. मैं लगातार चाह रहा था कि हम विपक्षी पर दबाव बना कर रखें. हमारी टीम ने इस सीज़न में कुछ ख़ास नहीं किया. कई खिलाड़ी फॉर्म में नहीं थे. कई लोगों को चोट लगी. हालांकि हमें यहां से काफ़ी सीख भी मिली है और हमें कुछ नए खिलाड़ी भी मिलें, जिसमें रिंकू जैसे खिलाड़ी शामिल हैं."