LSG vs MI : 100वें मैच में शतक जमाने के बाद केएल राहुल का टीम को कड़ा संदेश, कह दी ये बड़ी बात

LSG vs MI : 100वें मैच में शतक जमाने के बाद केएल राहुल का टीम को कड़ा संदेश, कह दी ये बड़ी बात

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ शनिवार को मैच विजेता शतक लगाने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने इस पारी को ‘खास’करार देते हुए कहा कि वह चाहते है इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के पहले साल में शानदार शुरूआत के बाद उनकी टीम विनम्र बनीं रहे और ज्यादा खुश न हो. राहुल ने अपने आईपीएल करियर के 100वें मैच में 60 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाये जिससे लखनऊ ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराया. मुंबई की यह लगातार छठी हार थी.

राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह एक विशेष दिन (आईपीएल मैच) और एक विशेष शतक है. मैं पिछले कुछ मैचों से रन नहीं बना पा रहा था, लेकिन पिच अच्छी थी और मैंने इसका पूरा फायदा उठाया.’’

अब तक छह में से चार मैच जीतने के बाद, राहुल ने अपनी टीम को किसी भी तरह कोताही नहीं बरतने की सलाह दी.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अच्छा खेल दिखाया है, हमें विनम्र रहने और सीखते रहने की जरूरत है. टीम शानदार है और मुझे उनके साथ समय बिताने में मजा आता है.’’


मैच में ऐसा रहा हाल 

वहीं मैच की बात करें तो मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का बल्ला मुंबई के खिलाफ जमकर गरजा और उन्होंने दमदार शतक के साथ 103 रनों की पारी खेली. जिससे 200 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 181 रन ही बना सकी और उसे लगातार 6वें मैच में हार झेलनी पड़ी. मुंबई के लिए बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों ही चीजें फीकी रही. फील्डिंग के दौरान लगभग 10 बार ऐसा हुआ जब गेंद मुंबई इंडियंस के फील्डर के हाथों से झटक गई. मुंबई के लिए सबसे अधिक दो विकेट जयदेव उनादकट और एक-एक विकेट फेबियन एलन और मुरुगन अश्विन ने लिए. जबकि जसप्रीत बुम्राह और टायमल मिल्स को कोई विकेट नहीं मिला. वहीं बल्लेबाजी में सबसे अधिक 37 रन सूर्य कुमार यादव ही बना सके.