LSG vs RCB : फाफ डु प्लेसी के धमाके और हेजलवुड के कहर से हारा लखनऊ, बैंगलोर ने 18 रन से जीती बाजी

LSG vs RCB : फाफ डु प्लेसी के धमाके और हेजलवुड के कहर से हारा लखनऊ, बैंगलोर ने 18 रन से जीती बाजी

कप्तान फाफ डु प्लेसी (64 गेंद 96 रन) की दमदार पारी और जोश हेजलवुड (4 विकेट) की घातक गेंदबाजी के चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को 18 रन से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में हार का स्वाद चखाया. इस तरह फाफ की कप्तानी वाली बैंगलोर ने 7वें मैच में अपनी 6वीं जीत दर्ज की और उसके टूर्नामेंट में टॉप पर चलने वाली गुजरात टाइटंस के बराबर 10 अंक हो गए हैं. वहीं केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ को कहीं न कहीं खराब बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा और पूरी टीम 182 रनों के लक्ष्य में 20 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन ही बना सकी. इस तरह लखनऊ को अपने 7वें मैच में तीसरी हार का सामना करना पड़ा. 

हेजलवुड ने शुरू में लखनऊ पर बरपाया कहर 

गौरतलब है कि मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत सही नहीं रही और महज 17 रन के स्कोर पर उन्हें क्विंटन डी कॉक (3 रन) के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मनीष पांडेय भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और 6 रन बनाकर चलते बने. लखनऊ को ये दोनों शुरुआत झटके जोश हेजलवुड ने दिए. ऐसे में 33 रन पर दो विकेट गिरने के बाद कप्तान राहुल भी ज्यादा बड़ी पारी नहें खेल सके और 30 रन पर आउट होकर पवेलियन चले गए. 64 रन पर लखनऊ को तीसरा झटकालगा जबकि 100 रन के स्कोर पर चौथा झटका दीपक हुड्डा के रूप में लगा वह भी 13 रन बनाकर चलते बने. इसी बीच क्रुणाल को लखनऊ ने नंबर चार पर भेजा और उन्होंने शानदार शॉट्स लगाए लेकिन 28 गेंद पर 5 चौके और दो छक्कों के साथ 42 रन पर वह मैक्सवेल का शिकार बन गए. 


5 साल बाद गोल्डन डक का शिकार बने कोहली 

लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसे चमीरा ने सही साबित करते हुए पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाज अनुज रावत (04) और विराट कोहली (00) को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा. इस तरह पहली गेंद पर आईपीएल में 5 साल बाद कोहली गोल्डन डक का शिकार बने. ग्लेन मैक्सवेल ने आते ही तेवर दिखाए और चमीरा के दूसरे ओवर में लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का मारा. उन्होंने क्रुणाल पंडया पर भी चौका जड़ा लेकिन बाएं हाथ के इसी स्पिनर की गेंद पर होल्डर को कैच दे बैठे. मैक्सवेल ने 11 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 23 रन बनाए. बैंगलोर की टीम ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 47 रन बनाए.


फाफ और शहबाज ने संभाली टीम 

सुयश प्रभुदेसाई (10) ने बिश्नोई की फ्री हिट पर छक्का जड़ा लेकिन होल्डर की उछाल लेती गेंद को हवा में लहराकर क्रुणाल को कैच दे बैठे जिससे टीम का स्कोर चार विकेट पर 62 रन हो गया. डु प्लेसी ने हालांकि एक छोर संभाले रखा और बीच में कुछ आकर्षक शॉट खेले. उन्हें शाहबाज के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला. दोनों ने 12वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया. डु प्लेसी ने बिश्नोई पर छक्के और फिर एक रन के साथ 40 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. फाफ ने शाहबाज अहमद (26) के साथ उस समय पांचवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की. शाहबाज हालांकि जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और रन आउट हो गए. 


शतक से चूके कप्तान फाफ 

इसके बाद डु प्लेसी की कप्तानी वाली बैंगलोर की टीम बड़े रन वाले ओवर नहीं ढूंढ सकी लेकिन डु प्लेसी ने होल्डर और आवेश पर चौके जड़ने के बाद बिश्नोई पर दो चौकों के साथ रन गति कम नहीं होने दी. कार्तिक (नाबाद 13 रन) ने 19वें ओवर में आवेश पर छक्का जड़ा लेकिन डु प्लेसी अंतिम ओवर में होल्डर की गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर स्टोइनिस को कैच दे बैठे और 64 गेंद में दो छक्कों और 11 चौकों की मदद से 96 रन की पारी समाप्त हो गई और वह शतक से चूक गए. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ के खिलाफ 20 ओवर में छह विकेट पर 181 रन बनाए. लखनऊ की ओर से जेसन होल्डर ने 25 जबकि दुष्मंता चमीरा ने 31 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. रवि बिश्नोई काफी महंगे साबित हुए जिन्होंने चार ओवर में 47 रन लुटाए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.