इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का 31वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है. जिसमें लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने का फैसला किया है. ऐसे में टॉस के साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है. जिसमें लखनऊ और बैंगलोर ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
इस आईपीएल सीजन में बात करें तो केएल राहुल की शानदार फॉर्म के चलते लखनऊ की टीम बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है. राहुल ने हाल ही में मुंबई के खिलाफ शानदार शतक जड़कर टीम को जीत दिलाई थी. ऐसे में बैंगलोर को लखनऊ के कप्तान राहुल से सावधान रहना होगा. जबकि बैंगलोर के लिए फिनिशर किंग्स बने दिनेश कार्तिक की कातिलाना फॉर्म लखनऊ के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है. कार्तिक पिछले 6 मैचों में सिर्फ एक बार आउट हुए हैं और उनका बल्ले से रन बरसना जारी है. इस तरह आरसीबी को एक बार फिर कार्तिक से उम्मीद होगी. लखनऊ की टीम अभी तक जहां 6 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है. वहीं आरसीबी की टीम भी 6 मैचों में 4 जीत के साथ चौथे स्थान पर काबिज है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :-
लखनऊ की Playing XI - केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, अवेश खान, रवि बिश्नोई.
बैंगलोर की Playing XI - फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.