आईपीएल 2023 से पहले पंजाब किंग्स ने अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव किया है. अनिल कुम्बले के साथ फ्रेंचाइजी का कॉन्ट्रेक्ट पूरा हो गया और अब दोनों के रास्ते अलग-अलग हैं. अनिल कुम्बले 2020 के सीजन से पहले जुड़े थे लेकिन टीम कभी भी छठे पायदान से ऊपर नहीं जा पाई. खबरें हैं कि पंजाब किंग्स अगले आईपीएल सीजन से पहले नए कप्तान को भी तलाश रही है. अभी मयंक अग्रवाल टीम के कप्तान हैं. हालांकि पंजाब किंग्स ने कहा कि अभी फ्रेंचाइजी के किसी भी अधिकारी की तरफ से इस मामले में कोई बयान नहीं दिया गया है. हालांकि फ्रेंचाइजी ने कप्तानी में बदलाव पर इससे ज्यादा कुछ कहा भी नहीं.
रिपोर्ट्स आई थीं कि पंजाब किंग्स अगले सीजन से कप्तानी में तब्दीली करने जा रही है. इसके तहत मयंक अग्रवाल को हटाकर जॉनी बेयरस्टो को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. बेयरस्टो आईपीएल 2022 से ही इस टीम का हिस्सा बने हैं. वे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं और पिछले कुछ समय से जोरदार फॉर्म में हैं. मयंक अग्रवाल ने आईपीएल 2022 से ही पंजाब किंग्स की कप्तानी संभाली थी. इससे पहले के दो सीजन में केएल राहुल कप्तान थे.
3 साल से छठे नंबर पर अटका पंजाब
नाकाम रहे मयंक
मयंक अग्रवाल भी आईपीएल 2022 में बुरी तरह नाकाम रहे थे. 12 पारियों में 122.50 की कमजोर औसत से वे केवल 196 रन बना सके. बेयरस्टो और शिखर धवन के आने से टीम में उनकी बैटिंग पॉजिशन पर भी असर पड़ा. कुछ मुकाबलों में वे ओपनर बने तो कुछ में मिडिल ऑर्डर में खेले.
वहीं पंजाब किंग्स ने कप्तान बदलने पर कहा था, 'पिछले कुछ दिनों से पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी की कप्तानी को लेकर न्यूज वेबसाइट पर खबरें चल रही हैं. हम कहना चाहेंगे कि टीम के किसी अधिकारी ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है.'