मां अस्पताल में है भर्ती, बेटा लखनऊ की टीम से बरपा रहा है कहर, 10 करोड़ के खिलाड़ी का छलका दर्द

मां अस्पताल में है भर्ती, बेटा लखनऊ की टीम से बरपा रहा है कहर, 10 करोड़ के खिलाड़ी का छलका दर्द

क्रिकेट के इतिहास में अक्सर ऐसा देखा गया है कि खिलाड़ी निजी जीवन में आए समस्याओं के बवंडर के चलते भी मैदान नहीं छोड़ते हैं. कुछ ऐसा ही क्रिकेट के प्रति जुनून आवेश खान (Avesh Khan) ने दिखाया है. जिनकी मां इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं. इसके बावजूद वह क्रिकेट के मैदान में तमाम समस्याओं की दरकिनार कर गेंदबाजी से टीम को जीत दिला रहे हैं. हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (lucknow Super Giants) को जीत मिली. जिसमें आवेश का दर्द बाहर आया और उन्होंने बताया कि अभी मां की तबियत थोड़ी सही हुई है लेकिन फिर भी वह अस्पताल में हैं. 

अस्पताल में भर्ती हैं आवेश की मां

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के इंदौर से आने वाले आवेश खान को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में लखनऊ की टीम ने 10 करोड़ की मोटी रकम देकर टीम में शामिल किया था. जिसके बाद आईपीएल में उनका शानदार प्रदर्शन जारी है. दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आवेश ने मैच विनिंग गेंदबाजी की और चार विकेट चटकाए थे. इस मैच के बाद आवेश ने अपनी मां को मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड समर्पित करते हुए कहा था कि मैं इस प्रदर्शन को अपनी मां को समर्पित करना चाहता हूं जो अस्पताल में भर्ती हैं. मुझे उनका काफी सपोर्ट मिला. मैच के बाद, मैंने अपना फोन उठाया और वीडियो कॉल पर उससे जुड़ा और उन्हें मैच के बारे में जानकारी दी.


बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट चटकाने वाले आवेश को हालंकि दिल्ली के खिलाफ विकेट नहीं मिले और तीन ओवर में उनकी गेंदबाजी पर 32 रन पड़े. मगर इसके बावजूद आवेश की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत मिली और वह 4 मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है.