इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है. वैसे-वैसे जीत की तलाश में मुंबई इंडियंस की लुटिया डूबती चली जा रही है. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ अपने 6वें मैच में एक बार फिर मुंबई को 6वीं हार का सामना करना पड़ा. जिसके चलते अब उस पर आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है. ऐसे में मुंबई को जैसे ही लखनऊ के खिलाफ 18 रन से 6वीं हार मिली. उसके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है और आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार जब मुंबई को किसी सीजन के पहले 6 मैच में हार झेलनी पड़ी. वहीं उसके कप्तान रोहित शर्मा का नाम अब विराट कोहली और महेला जयवर्धने के नाम वाला कलंक भी गया है.
राहुल के शतक से हारा मुंबई
गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का बल्ला मुंबई के खिलाफ गरजा और उन्होंने दमदार शतक के साथ 103 रनों की पारी खेली. जिससे 200 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 181 रन ही बना सकी और उसे लगातार 6वें मैच में हार झेलनी पड़ी. इस तरह मुंबई का नाम दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की उस लिस्ट में शामिल हो गया है. जिसमें आईपीएल के किसी सीजन में इन टीमों को भी शुरुआती 6 मैचों में हार झेलनी पड़ी थी.