मुंबई या गुजरात? टीम के इस गेंदबाज से खौफ खाते हैं केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर, खुद किया खुलासा

मुंबई या गुजरात? टीम के इस गेंदबाज से खौफ खाते हैं केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर, खुद किया खुलासा

भारतीय किकेट टीम (Indian Cricket Team) में फिलहाल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का बोलबाला है. 27 साल के इस क्रिकेटर ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में दमदार टेस्ट डेब्यू किया था. वहीं इस दौरान ये खिलाड़ी अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाला 16वां भारतीय क्रिकेटर बना था. अब तक अय्यर ने 4 टेस्ट खेले हैं, वहीं 26 वनडे मैच और 36 टी20 इंटरनेशनल में इस खिलाड़ी ने हिस्सा लिया है. आईपीएल में अय्यर का अलग ही प्रदर्शन रहा है. अय्यर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी संभाल चुके हैं जहां पहली बार टीम साल 2020 का फाइनल खेली थी. लेकिन बाद में इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया.

रिलीज होने के बाद अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपए में साइन किया था. अब तक टूर्नामेंट में अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने 6 में से 3 मैच अपने नाम किए है. लेकिन यहां सबसे बड़ी चिंता अय्यर की बल्लेबाजी है. अय्यर अब तक अपनी बैटिंग से कमाल नहीं दिखा पाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सिर्फ एक मुकाबले में इस बल्लेबाज का बल्ला चला जहां अय्यर ने 33 गेंदों में 54 रन की पारी खेली थी. लेकिन इसके बाद अय्यर स्कोर को बड़ा बनाने से चूक गए.

कौन सबसे मुश्किल

एक इंटरव्यू में अय्यर से जब ये पूछा गया कि, जसप्रीत बुमराह और राशिद खान में से किस गेंदबाज का वो सामना नहीं करना चाहते तो इसपर भारतीय पेसर ने कहा कि, वो अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को खेलना पसंद करेंगे और बुमराह को नहीं. वहीं इसके बाद जब उनसे ये पूछा गया कि, उनके टेस्ट डेब्यू के शतक और बैंगलोर में डे नाइट टेस्ट के दौरान उनके अर्धशतक के बीच कौन सी पारी सबसे बेहतरीन थी. ऐसे में अय्यर ने कहा कि, उनके लिए सबसे बेस्ट उनका शतक था.

बता दें कि अय्यर ने कहा कि, वो आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप जीतना चाहते हैं. अय्यर ने साल 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था.