नई दिल्ली। 15 अक्टूबर को दुबई में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल की खिताबी जंग लड़ी जाएगी. मैदान में एक ओर महेंद्र सिंह धोनी और उनकी तीन बार की आईपीएल विजेता टीम चेन्नई होगी तो वहीं उनसे लोहा लेने के लिए दो बार की चैंपियन कोलकाता होगी जिसके कप्तान ऑएन मॉर्गन होंगे. अब आईपीएल का फाइनल हो और बात आंकड़ों की न हो, यह नाइंसाफी होगी. ये बात तो आप जान ही गए हैं कि चेन्नई 3 बार की विजेता है और कोलकाता 2 बार की. अब आगे और आंकड़ों को जानिए और समझिए कि कौन सी टीम कितने पानी में है. हर आंकड़ा टीम की कहानी बयां कर रहा है और टीम की खूबियां-खामियां सब बता रहा है.
दुबई में बराबरी पर हैं दोनों
आईपीएल के इस सीजन में दुबई में दोनों टीमों के मुकाबलों की बात करें तो मामला बराबरी का है. चेन्नई ने दुबई में 4 मैच खेले हैं जिसमें 2 में उसे जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं कोलकाता ने 2 मैच खेले हैं जिसमें 1 जीता है और 1 हारा है. यानी दोनों टीमों का जीत का प्रतिशत 50 है. इसके अलावा एक और आंकड़ा है जो जानना जरूरी है. इस बार दुबई के मैदान में खेले गए मुकाबलों में जिस टीम ने पहले बल्लेबाजी की है वह 3 बार जीती है तो वहीं लक्ष्य का पीछा कर रही टीम 9 बार जीतने में सफल रही है. यानी आईपीएल की ट्रॉफी को अगर उठाना है तो बेहतर यही होगा कि आप लक्ष्य का पीछा करें. अगर फाइनल की बात की जाए तो चेन्नई ने 8 बार आईपीएल के फाइनल मुकाबले खेले हैं और 3 बार जीत हासिल की है वहीं 5 बार उसे हार झेलनी पड़ी है. एक बार तो 2012 में खुद कोलकाता ने उसे फाइनल में शिकस्त दी है. वहीं कोलकाता का फाइनल का रिकॉर्ड 100 प्रतिशत है. टीम दो बार फाइनल में पहुंची है और दोनों बार चैंपियन बनी है.
आंकड़ों में जानें दोनों टीमों का प्रदर्शन
पूरे आईपीएल के दौरान चेन्नई के बल्लेबाजी आंकड़ों के बारे में जाना जाए तो पावरप्ले में चेन्नई के बल्लेबाजों ने 7.15 की स्कोरिंग रेट से रन बनाए हैं. मैच के सबसे अहम मिडिल ओवरों में जहां टीम पारी को बनाती है, उन ओवरों में टीम का स्कोरिंग रेट 6.56 का रहा है. डेथ ओवरों में भी चेन्नई ने 10.29 के स्कोरिंग रेट से रन बनाए जो बताता है कि कैसे टीम ने विकेट बचाकर अंत के ओवरों में खूब रन बटोरे हैं. दूसरी तरफ कोलकाता ने पावरप्ले में 7.65 के स्कोरिंग रेट से रन बनाए हैं तो वहीं मिडिल ओवरों में 7.43 और अंत के ओवरों में 7.38 के स्कोरिंग रेट से रन बनाए हैं.
फिरकी में फंसा सकता है कोलकाता
गेंदबाजी में अगर स्पिनरों की बात की जाए तो कोलकाता के फिरकी गेंदबाजों ने चेन्नई के स्पिन गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन किया है. केकेआर के स्पिनरों ने 24 विकेट चटकाए हैं और 5.75 की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं. वहीं चेन्नई के स्पिन गेंदबाज इतने असरदार नहीं दिखे हैं. उन्होंने 5.32 की दर से केवल 6 विकेट ही लिए हैं. अगर तेज गेंदबाजों की बात की जाए तो मामला बराबरी पर है. कोलकाता के तेज गेंदबाजों ने 7.63 की इकोनॉमी से 35 विकेट चटकाए हैं तो वहीं चेन्नई के गेंदबाजों ने 38 विकेट लिए हैं और उनका इकोनॉमी रेट भी 8.57 का रहा है. फाइनल दुबई में है और अगर वहाँ के आंकड़ों की बात की जाए तो कोलकाता के गेंदबाजों ने 2 मुकाबलों में 7.10 की इकोनॉमी से 12 विकेट तो चेन्नई के गेंदबाजों ने 4 मैचों में 8.08 की इकोनॉमी से 23 विकेट लिए हैं.
बाकी आंकड़े यहां मिलेंगे
- आईपीएल 2021 के यूएई चरण में कोलकाता ने छह मैचों में लक्ष्य का पीछा किया है और सभी में जीत दर्ज की.
- आईपीएल में पिछले तीन मैचों में चेन्नई ने कोलकाता को मात दी है.
- इस आईपीएल में पिछले आठ मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ही जीती है.
- इस सीजन के यूएई चरण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप चार बल्लेबाजों में से तीन ऋतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर, और शुभमन गिल इस मैच में खेल रहे हैं.