कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) पर 2 रन की रोमांचक जीत ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को प्लेऑफ में पहुंचा दिया है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बाद प्लेऑफ में पहुंची वाली लखनऊ दूसरी टीम बन गई है. दोनों टीमों के बीच ये मैच अंतिम ओवर की अंतिम गेंद तक चला लेकिन आखिर में लखनऊ के गेंदबाजों ने बाजी मार ली. इस जीत के साथ राहुल एंड कंपनी टॉप 2 में आ गई है लेकिन पहले क्वालीफायर के लिए टीम अभी भी कंफर्म नहीं हुई है. ऐसे में इन सबके बीच टीम के मेंटोर गौमत गंभीर की फिर से एक क्लिप वायरल हो रही है जिसमें गंभीर का आक्रामक रूप देखने को मिल रहा है.
आखिरी ओवर का रोमांच
केकेआर की टीम जब लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो लखनऊ की पूरी टीम नर्वस थी. इस दौरान डगआउट में बैठे टीम के सपोर्ट स्टाफ और बाकी खिलाड़ी भी टेंशन में नजर आ रहे थे. केकेआर को अंत में जीत के लिए 6 गेंद पर 21 रन की जरूरत थी. ऐसे में रिंकू सिंह ने पहली 4 गेंदों पर छक्के- चौके जड़ पूरा मैच ही पलट दिया. लेकिन 5वीं गेंद पर वो आउट हो गए. इसके बाद अंतिम गेंद पर टीम को 3 रन बनाने थे लेकिन केकेआर ऐसा करने में नाकामयाब रही. लखनऊ की टीम जैसे ही जीती गौतम गंभीर ने डगआउट में शानदार तरीके से जश्न मनाया. इससे पहले भी गंभीर का आक्रामकता के साथ जश्न मनाने का तरीका काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस ने गंभीर के इस रूप को देखकर कहा कि, उन्हे गंभीर को ऐसा देख पुराने दिनों की याद आती है.
बता दें कि गौतम गंभीर दो बार आईपीएल विजेता कप्तान रह चुके हैं. उन्होंने साल 2011 से साल 2017 तक केकेआर की कमान संभाली है. साल 2018 में वो दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ गए थे. इसके बाद उन्होंने पहली बार कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली और पहली बार लखनऊ के साथ जुड़े. लखनऊ की टीम के पास फिलहाल कुछ दिनों का ब्रेक है. टीम को यहां पहले क्वालीफायर या एलिमिनेटर के लिए कोलकाता जाना होगा. 9 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टीम दूसरे पायदान पर है. केएल राहुल एंड कंपनी का नेट रन रेट +.0251 क है.