'RCB के खिलाड़ियों से कोई हाथ नहीं मिलाएगा', दिल्ली कैपिटल्स को लेकर हुआ बड़ा खुलासा: रिपोर्ट

'RCB के खिलाड़ियों से कोई हाथ नहीं मिलाएगा', दिल्ली कैपिटल्स को लेकर हुआ बड़ा खुलासा: रिपोर्ट

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL) के मैच में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक अजीब अनुरोध किया था. मुकाबले से पहले, बीसीसीआई ने कथित तौर पर ऋषभ पंत एंड कंपनी को आरसीबी के किसी भी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाने के लिए कहा था. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली कैंप में कोरोना का मामला सामने आने के बाद बीसीसीआई ने इस तरह का सर्कुलर जारी किया था. पहले खुलासा हुआ था कि दिल्ली के फिजियो पैट्रिक फार्टहार्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद पूरी टीम को क्वारंटीन होना पड़ा.

बोर्ड नहीं लेना चाहता रिस्क

लेकिन बाद में ये पाया गया था कि, खिलाड़ियों को मसाज देने वाला शख्स भी कोरोना की चपेट में है. हालांकि किसी भी खिलाड़ी का RT-PCR टेस्ट यहां पॉजिटिव नहीं पाया गया लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ियों को सुरक्षित रखने के लिए बीसीसीआई ने सर्कुलर जारी कर दिया था. बता दें कि कोरोना पहले भी बीसीसीआई को सिरदर्द दे चुका है. पिछले सीजन में कई खिलाड़ी इस वायरस की चपेट में आए थे. लेकिन इस बार हालात कुछ और हैं क्योंकि वायरस का प्रकोप थोड़ा कम है. लेकिन बोर्ड यहां किसी भी मामले को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहता है.

बैंगलोर के मुकाबले की बात करें तो टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है जहां कार्तिक अकेले दम पर टीम को जीत दिला रहे हैं. वहीं दिल्ली की हालत पस्त है. पोंटिंग ने इस बीच खिलाड़ियों पर अपनी नाराजगी जाहिर की है और कहा है कि, अगर उन्हें टूर्नामेंट में आगे बढ़ना है तो सभी को मिलकर हर सेगमेंट में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा. लेकिन इन सबके बीच बैंगलोर की तरफ से विराट का न चल पाना टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है क्योंकि इसी साल टी20 वर्ल्ड कप है और अगर ये बल्लेबाज फॉर्म में नहीं लौटा तो टीम इंडिया को दिक्कत हो सकती है.