13 मैचों में सिर्फ 84 रन, 97 का स्ट्राइक रेट, क्या IPL से होगी भारतीय दिग्गज की विदाई!

13 मैचों में सिर्फ 84 रन, 97 का स्ट्राइक रेट, क्या IPL से होगी भारतीय दिग्गज की विदाई!

कहने को तो इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने आईपीएल में 13 मैच खेले हैं लेकिन सिर्फ 97 के स्ट्राइक रेट से 84 रन बनाए हैं. एक वक्त जो बल्ला गेंदबाजों की बोलती बंद करता था आज एक-एक रन बनाने के लिए जमीन आसमान का जोर लगा रहा है. अब आप सोच रहे हैं कि आखिर यह खिलाड़ी कौन हो सकता है. वह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं. धोनी बल्ले से खराब दौर से गुजर रहे हैं और जब भी बल्लेबाजी करने के लिए उतरते हैं तो हर एक रन बनाने के लिए उन्हें मशक्कत करनी पड़ रही है. धोनी की उम्र 40 साल हो गई है और ऐसा लगने लगा है कि 2021 का आईपीएल उनका आखिरी सीजन हो सकता है.

पिछले 2 सीजन से ठंडा पड़ा है बल्ला  
धोनी की यह कहानी सिर्फ इस सीजन की नहीं है. उन्हें पिछले सीजन भी आईपीएल में रन बनाने में दिक्कत आई थी. आईपीएल 2021 में धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से 13 मैच खेले हैं लेकिन सिर्फ 84 रन बनाए हैं. उनका औसत 14 का है और स्ट्राइक रेट 97 का है. पिछले सीजन भी धोनी एक साधारण खिलाड़ी की तरह खेले. उन्होंने पिछले सीजन 14 मैचों में 25 की औसत से 200 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 116.27 का था. धोनी की कप्तानी तो आज भी पहले जैसी ही है लेकिन बल्लेबाजी में अब वह बात नहीं रही है.

2018 और 2019 में गरजे थे धोनी
महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला 2018 और 2019 के सीजन में लगभग हर गेंदबाज पर गरजा था. 2018 के आईपीएल में धोनी ने 75.83 की औसत से 16 मैचों में 455 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 150.66 का था. 2019 का आईपीएल भी धोनी के लिए बेहतरीन गया. उनके बल्ले से 15 मैचों में 416 रन निकले थे और औसत भी 83.20 का था. यह आंकड़े देखकर हर कोई अंदाजा लगा सकता है कि धोनी इस सीजन कितनी मशक्कत कर रहे हैं रन बनाने के लिए. और कोई बड़ी बात नहीं कि यह आईपीएल उनका आखिरी सीजन हो सकता है.