नई दिल्ली। एक बल्लेबाज को सफल तभी माना जाता है जब वह नियमित तौर पर अपनी टीम के लिए रन बनाए. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप पहनने का सपना हर बल्लेबाज देखता है. आईपीएल के इस सीजन सभी बल्लेबाजों ने यही कोशिश की. कुछ कामयाब रहे तो कुछ गलतियां कर बैठे. कुछ खिलाड़ियों ने अपने नाम की तरह प्रदर्शन भी किया तो कुछ साधारण से खिलाड़ियों ने आसाधारण प्रदर्शन कर अपना नाम कमा लिया. इस बार की आईपीएल की ऑरेंज कैप की रेस बड़ी रोमांचक रही. युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ दिग्गजों ने भी रन बनाए और एक दूसरे को रेस में पछाड़ने की पूरी कोशिश की. किसी का सफर टीम की नाकामी की वजह से रुका तो किसी ने हर मुमकिन कोशिश कर टीम को जीत दिलाई. अंत में यह पांच खिलाड़ी ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे निकले लेकिन कैप सिर्फ एक ही पहन पाया.
ऋतुराज गायकवाड़ : यूएई के मैदानों पर ऋतुराज से कोई नहीं जीत सका
ऋतुराज ने इस सीजन 16 मैचों में 136.26 के धाकड़ स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक 635 रन स्कोर बोर्ड पर टांग डाले. जिसमें एक शतक भी शामिल है. इस तरह आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के साथ ही उन्होंने ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा जमाया और इसे 24 साल 257 दिन में हासिल करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. गायकवाड का इस सीजन सर्वोच्च स्कोर 101 रन रहा जबकि उनके बल्ले से 23 छक्के निकले.
फाफ डुप्लेसी : धोनी के ओपनर का धमाका
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी ने एक बार फिर सबको यह बता दिया है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. चेन्नई सुपरकिंग्स के 37 साल के ओपनर डुप्लेसी ने सभी गेदबाजों के अपने बल्ले से खूब छक्के छुड़ाए हैं. वह रन बनाने में मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. डुप्लेसिस ने फाइनल मैच के दौरान 86 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिससे चेन्नई की टीम जीतने में भी सफल रही. फाफ ने इस सीजन 16 मैचों में 48.69 की औसत से 633 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 137.09 का रहा और सर्वोच्च स्कोर 95 रन का रहा. उनके बल्ले से इस सीजन 5 अर्धशतक निकले हैं और वह टीम के एक मजबूत पिलर रहे हैं.
केएल राहुल : टीम फ्लॉप लेकिन कप्तान हित
कप्तान के तौर पर केएल राहुल ने इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए आगे बढ़कर रन बनाए हैं और शायद यही वजह रही है कि जब भी पंजाब ने बड़ा स्कोर किया है या फिर किसी लक्ष्य का पीछा किया है उसमें राहुल का बल्ला जरूर चला है. इस आईपीएल में उन्होंने 13 मैच खेले हैं और 626 रन बना डाले. औसत उनका 46.38 का रहा और स्ट्राइक रेट 138.80 का रहा. उनके बल्ले से 30 छक्के भी निकले और सर्वोच्च स्कोर 98 का रहा. जिसके चलते वह आईपीएल के जारी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के माले में दूसरे स्थान पर रहे.
शिखर धवन: नहीं रुका गब्बर का बल्ला
36 साल के शिखर धवन एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी के स्तंभ साबित हुए हैं. दिल्ली भले क्वालीफायर-2 में बाहर हो गई हो लेकिन शिखर ने अपनी टीम की बल्ले से काफी मदद की है. शिखर के बल्ले ने इस सीजन 16 मैचों में 587 रन बनाए हैं और वह रन बनाने के मामले में चौथे पायदान पर रहे. उन्होंने 39.13 की औसत से रन बनाए और स्ट्राइक रेट 124.62 का रहा. शिखर ने इस सीजन 3 अर्धशतक भी लगाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 92 का रहा.
ग्लेन मैक्सवेल: विराट का दोस्त, गेंदबाजों का दुश्मन
ग्लेन मैक्सवेल तो जैसे ही पंजाब किंग्स से अलग होकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़े, उनका खेल ही बदल गया. मैक्सवेल इसी सीजन विराट की आरसीबी में आए और आते ही छा गए. उन्होंने 15 मुकाबले खेले और 144.10 की स्ट्राइक रेट से 513 रन बनाए हैं. उनका औसत 42.75 का रहा और अब तक वह 6 अर्धशतक लगाने में भी कामयाब रहे. इस साल उनके बल्ले से 15 छक्के भी निकले हैं. ऐसे कई मुकाबले रहे हैं जो मैक्सवेल ने अपने बल्ले से अच्छी पारियां खेलकर आरसीबी को जिताए हैं.