2 साल पहले फिटनेस के चलते हुआ टीम से बाहर, अब एक हाथ से कैच लेकर पलटी बाजी, ऐसा था 2 गेंद में 3 रन का रोमांच

 2 साल पहले फिटनेस के चलते हुआ टीम से बाहर, अब एक हाथ से कैच लेकर पलटी बाजी, ऐसा था 2 गेंद में 3 रन का रोमांच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के जारी 15वें सीजन के लीग चरण के अंतिम पड़ाव पर खेले जाने वाले 66वें मैच में उस खिलाड़ी ने एक हाथ से अद्भुत कैच लपका. जिसे कभी वेस्टइंडीज (West Indies) ने फिटनेस के चलते टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. उसी खिलाड़ी एविन लुईस (Ewin Lewis) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkta Night Riders) के खिलाफ अंतिम ओवर में हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से दमदार कैच लपका और यहीं से पूरा मैच पलट गया. जिसके चलते केकेआर की टीम अंतिम दो गेंदों में तीन रन नहीं बना सकी और उसे दो रन की हार से आईपीएल 2022 के प्लेऑफ से बाहर होना पड़ा. जबकि लुईस की टीम लखनऊ (Lucknow Super Giants) ने 18 अंकों के साथ अंतिम मैच में जीत से प्लेऑफ के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया. 

डिकॉक और राहुल के बीच हुई 210 रनों की साझेदारी 

गौरतलब है कि लखनऊ ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (140 रन नाबाद) और कप्तान केएल राहुल (68 रन नाबाद) के बीच ओपनिंग में रिकॉर्ड 210 रनों की साझेदारी के चलते केकेआर को विशाल 211 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में पीछा करते समय केकेआर के बल्लेबाजों ने भी शानदार खेल दिखाया और अंतिम ओवर में उसे जीत के लिए 21 रनों की जरूरत थी. जिसमें लखनऊ की तरफ से मार्कस स्टोइनिस अंतिम ओवर लेकर आए और उनकी पहली गेंद पर चौका तो दूसरी और तीसरी गेंद पर रिंकू सिंह ने दो लगातार छक्के जड़कर जीत दिलाने की पूरी कोशिश की. 


साल 2022 में वेस्टइंडीज ने किया था बाहर 

बता दें कि जिस लुईस ने लखनऊ के खिलाफ अपनी बेजोड़ फिटनेस का नमूना साबित करते हुए एक हाथ से हवा में दमदार कैच लपका. उसी लुईस को दो साल पहले 2020 में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने ये कहकर टीम से बाहर निकाल दिया था कि वह फिट नहीं हैं. उस समय शिमरोन हेटमायर और एविन लुइस को टीम से बाहर करने के मुद्दे पर क्रिकेट वेस्टइंडीज के चीफ सेलेक्टर रॉजर हार्पर ने कहा था कि लुईस और हेटमायर को टीम से इसलिए बाहर किया गया है क्योंकि वो फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए. लेकिन अब लुईस ने उन्हीं चयनकर्ताओं को अपनी फिटनेस से करारा जवाब दे डाला है.