PBKS vs GT : 11.50 करोड़ के बल्लेबाज का कोहराम! 21 गेंदों में जड़ी IPL 2022 की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी

PBKS vs GT : 11.50 करोड़ के बल्लेबाज का कोहराम! 21 गेंदों में जड़ी IPL 2022 की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का 16वां मैच मुंबई के हाई स्कोरिंग ब्रेबोर्न स्टेडियम में जारी है और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की तरफ से 11.50 करोड़ के बल्लेबाज ने कोहराम मचा डाला. पंजाब के लिए हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के खिलाफ लियाम लिविंगस्टोन ने एक बार फिर से बल्ले से कहर बरपाया और आईपीएल के जारी 2022 सीजन की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी जड़ डाली. लियाम ने 21 गेंदों में सीजन की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी जड़ी और 27 गेंदों में 64 रनों की दमदार पारी खेली. 


लियाम ने बल्ले से मचाया कोहराम 

गौरतलब है कि टॉस हारने के बाद पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान मयंक अग्रवाल एक बार फिर बल्ले से फ्लॉप रहे और पारी के दूसरे ओवर में ही जार्दिक पंडया की अंतिम गेंद पर 9 गेंद में 5 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद आईपीएल इतिहास में पहली बार पंजाब के लिए डेब्यू करने वाले जॉनी बेयरस्टो भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और 8 रन पर लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार बन गए. इस तरह 34 रन पर दो विकेट गिरने के लियाम ने पहले शिखर धवन (35) के साथ 52 रनों की साझेदारी निभाई और उसके बाद बल्ला घुमाते हुए 21 गेंदों में चार चौके और चार छक्के के साथ इस आईपीएल सीजन में अभी तक की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी जड़ डाली. उनसे पहले हाल ही में केकेआर के पैट कमिंस ने 14 गेंदों में आईपीएल इतिहास और इस सीजन की सबसे ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ी थी. 


राशिद खान का शिकार बने लियाम 

21 गेंदों में धमाकेदार फिफ्टी जड़ने के बाद हालांकि लियाम ज्यादा लंबी पारी नहीं खेल सके और 27 गेंदों में 64 रन की पारी खेलकर राशिद खान का शिकार बन गए. इस तरह खबर लिखे जाने तक पंजाब किंग्स की टीम ने पहले खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 17 ओवर में 160 रन बना लिए थे. 


162 रन ठोक चुके हैं लियाम 

बता दें कि लियाम लिविंगस्टोन आईपीएल के जारी सीजन में धाकड़ फॉर्म में चल रहे हैं और पिछले मैच में फिफ्टी जड़ने के बाद उन्होंने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जमाया. जिसके चलते वह आईपीएल के जारी सीजन में अभी तक खेले गए 4 मैचों में 162 रन बल्ले से जड़ चुके हैं जबकि गेंदबाजी में अपने नाम 2 विकेट भी चटकाए हैं. इस तरह आईपीएल के मेगा ऑक्शन में पंजाब द्वारा उन पर 11.50 करोड़ खर्च करना सफल होता नजर आ रहा है.