PBKS vs GT : गुजरात ने जीता टॉस, 265 छक्के जड़ने वाला धाकड़ बल्लेबाज पंजाब के लिए करेगा डेब्यू

PBKS vs GT : गुजरात ने जीता टॉस, 265 छक्के जड़ने वाला धाकड़ बल्लेबाज पंजाब के लिए करेगा डेब्यू

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का 16वां मैच पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स (Punjab Kings vs Gujarat Titans) के बीच खेला जाना है. जिसमें गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी है. ऐसे में टॉस जीतने के साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (Playing XI) भी सामने आ गई है. गुजरात ने दो बदलाव किए हैं. जिसमें पीठ की चोट के कारण विजय शंकर और वरुण आरोन की जगह दर्शन नालकंडे और साइ सुदर्शन डेब्यू करेंगे. जबकि पंजाब ने एक बड़ा बदलाव किया और टी20 क्रिकेट में अभी तक 265 छक्के लगा चुके सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो इस फ्रेंचाइजी के लिए पहला मैच खेलते नजर आएंगे. बेयरस्टो ने इंग्लैंड के घरेलू टी20 में 170 छक्के, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में 49 और आईपीएल में अभी तक 46 छक्के जमा चुके हैं. पंजाब की टीम में भानुका राजपक्षे की जगह बेयरस्टो को शामिल किया गया है. 

 

शमी और लॉकी गुजरात के मजबूत स्तंभ 

हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात की टीम विजयीरथ पर सवार है और पिछले दोनों मैच में जीत दर्ज कर चुकी है. गुजरात की ताकत उसकी धाकड़ तेज गेंदबाजी है. जिसका नेतृत्व मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन करते हैं. ये दोनों ही गेंदबाज अभी तक विरोधी बल्लेबाजों पर हावी रहे हों और अपनी तेज गेंदबाजी से कहर बरपा रखा है. जिसके चलते पंजाब के सामने गुजरात के इन दोनों गेंदबाजों से निपटने की सबसे बड़ी चुनौती होगी. 

 

रबाडा से पंजाब को उम्मीदें 

वहीं हर साल नए कप्तान के साथ आईपीएल खिताब जीत की उम्मीद लेकर उतरने वाली पंजाब इस बार काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रही है. पिछले तीन मैचों में दो जीत और एक हार से चार अंक लेकर पंजाब की टीम अंकतालिका में चौथे स्थान पर है और आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी गुजरात के सामने एक बार फिर कगिसो रबाडा, शिखर धवन और कप्तान मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों पर जीत का दारोमदार होगा.  

 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :-

 

पंजाब की Playing XI- मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह.

 

गुजरात की Playing XI- मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे.