PBKS vs GT : IPL में जारी राशिद खान का जलवा, लगातार विकेट चटकाने में बने 'नंबर वन' गेंदबाज

PBKS vs GT : IPL में जारी राशिद खान का जलवा, लगातार विकेट चटकाने में बने 'नंबर वन' गेंदबाज

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में हमेशा की तरह इस सीजन भी राशिद खान (Rashid Khan) की गेंदबाजी का जलवा जारी है. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ पहला विकेट चटकाते ही वह आईपीएल इतिहास में लगातार विकेट चटकाने के मामले में सबसे आगे आ गए हैं. इस मामले में उन्होंने चहल और शमी जैसे गेंदबाजों को काफी पीछे छोड़ दिया है. राशिद खान आईपीएल में पंजाब के खिलाफ लगातार 14वीं पारी में गेंदबाजी करने उतरें और उसमें भी विकेट चटकाने के साथ अब आईपीएल इतिहास में 14 सबसे अधिक पारियों में लगातार विकेट चटकाने के मामले में वह नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं. 


राशिद ने चटकाए तीन विकेट 

गौरतलब है कि पंजाब किंग्स के खिलाफ राशिद खान ने अपनी घुमती गेंदों से 4 ओवर के स्पेल में 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए. जिसके चलते एक समय 200 या उससे अधिक के स्कोर की तरफ बढ़ती नजर आ रही पंजाब किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन बना सकी. इस तरह राशिद ने अपने आईपीएल करियर की लगातार 14वीं पारी में विकेट चटकाया और अब वह आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक पारियों तक लगातार विकेट चटकाने के मामले में सबसे आगे आ चुके हैं. 


आईपीएल इतिहास में लगातार सबसे अधिक पारियों में विकेट चटकाने वाले गेंदबाज :- 


14 पारी: राशिद खान

12 पारी: युजवेंद्र चहल

09 पारी: मोहम्मद शमी

06 पारी: हर्षल पटेल

06 पारी: मिशेल सैंटनर


बता दें कि इस सीजन राशिद खान अभी गुजरात के लिए खेले गए 3 मैचों में 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. जबकि राशिद खान के आईपीएल करियर की बात करें तो वह अभी तक कुल 79 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 6.35 की बेहतरीन इकॉनमी से कुल 98 विकेट दर्ज हैं.