PBKS vs RCB : हीरो बनते-बनते विलेन बन गए अनुज रावत! पंजाब से हार के बाद RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने दिया बड़ा बयान

PBKS vs RCB : हीरो बनते-बनते विलेन बन गए अनुज रावत! पंजाब से हार के बाद RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने दिया बड़ा बयान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के दूसरे दिन नए कप्तान और नई टीम के साथ मैदान में उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (PBKS VS RCB) की किस्मत नहीं पलटी. फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) की कप्तानी में आरसीबी को 205 रन बनाने के बाद भी हार झेलनी पड़ी. ऐसे में विशाल स्कोर बनाने के बाद भी टीम की हार से फाफ निराश हुए और उन्होंने फील्डिंग विभाग पर हार का ठीकरा फोड़ा. फाफ का मानना है कि मैच में फील्डिंग सही नहीं हुई और ओडियन स्मिथ का कैच छुटा, जहां से मैच हमारी पकड से निकलता गया. 

कैच छूटने से हारे मैच 

गौरतलब है कि आरसीबी ने नए कप्तान फाफ के 88 रन और पूर्व कप्तान विराट कोहली के 41 रनों के चलते पंजाब के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसका पीछा करते हुए पंजाब के लिए अंत में ओडियन स्मिथ ने 8 गेंदों में ताबड़तोड़ तीन छक्के और 1 चौके के साथ 25 रन बनाकर मैच का रुख पलट दिया. लेकिन ओडियन जब 1 रन के स्कोर पर थे तभी अनुज रावत ने उनका कैच टपका दिया. जो शायद आरसीबी को काफी भारी पड़ा. यही कारण है कि कप्तान फाफ भी इस कैच को टर्निंग पॉइंट बता रहे हैं. इस तरह ओपनिंग करते हुए 21 रन बनाने के बाद 2 कैच लपकने वाले अनुज ने जैसे ही ओडियन का कैच गिराया. एक तरह से वह आरसीबी की हार के विलेन भी बन गए.

शाहरुख़ और ओडियन ने पलटी बाजी 

बता दें कि पंजाब के एक समय 139 रन पर चार विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद अंत में शाहरुख़ खान और ओडियन स्मिथ के बीच 52 रनों की नाबाद साझेदारी हुई. जिसके दमपर पंजाब ने मैच का रुख पलट दिया और 206 रनों के लक्ष्य को एक ओवर पहले ही 19 ओवर में समाप्त कर डाला. पंजाब के लिए शाहरुख़ ने भी नाबाद 24 रन बनाए. जबकि इससे पहले शिखर धवन और भानुका राजपक्षे दोनों ने 43-43 रनों की पारी खेलकर पंजाब को जीत की तरफ धकेला था.