12 साल में खेला 40 टेस्ट, IPL में बना धुरंधर, सचिन ने कहा- खतरनाक है ये भारतीय विकेटकीपर लेकिन...

12 साल में खेला 40 टेस्ट, IPL में बना धुरंधर, सचिन ने कहा- खतरनाक है ये भारतीय विकेटकीपर लेकिन...

जब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) बोलते हैं तब सभी सुनते हैं. सचिन बेहद कम मुद्दों पर अपनी राय देते हैं लेकिन जब भी देते हैं कुछ अच्छा ही बोलते हैं. तेंदुलकर 9 साल पहले क्रिकेट से रिटायर हुए थे. ऐसे में वो कई बार यूट्यूब पर अपनी वीडियो अपलोड कर क्रिकेट पर राय देते रहते हैं. एक लेटेस्ट क्लिप में सचिन ने आईपीएल (IPL) के इस सीजन में धमाल मचाने वाले खिलाड़ी को अंडर रेटेड बताया है और कहा है कि, इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को कम आंका जा रहा है. आईपीएल में जहां जोस बटलर, केएल रहुल, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल का जलवा है. वहीं कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. 

साहा का जवाब नहीं 

गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने इस साल अपने प्रदर्शन से काफी सुर्खियां बटोरी हैं. 37 साल का ये बल्लेबाज पिछले कुछ महीने से लगातार सुर्खियों में है. अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर साहा ने गुजरात को प्लेऑफ में पहुंचा दिया है. साहा ने इस सीजन 300 से ज्यादा रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 3 अर्धशतक शामिल हैं. साहा ने हैदराबाद के खिलाफ 68 रन, मुंबई के खिलाफ 55 रन और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 67 रन की पारी खेली है. ऐसे में तेंदुलकर ने अब साहा पर बड़ा बयान दिया है. सचिन ने कहा कि, साहा एक अंडर रेटेड खिलाड़ी हैं. मैं उन्हें काफी खतरनाक मानता हूं. लेकिन उन्हें कम आंका जा रहा है. 

सचिन ने आगे कहा कि, साहा स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों के खिलाफ बेहतरीन खेलते हैं. उनकी लय कभी भी इसलिए खराब हो जाती है क्योंकि उन्हें ज्यादा स्ट्राइक नहीं मिलती. जब एक बल्लेबाज अच्छा खेलता है तो उसे ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक मिलनी चाहिए. लेकिन साहा को नहीं मिलती. गुरुवार को साहा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रन आउट हो गए. गिल के 1 रन पर आउट होने के बाद साहा ने मैथ्यू वेड के साथ 17 रन की साझेदारी कि लेकिन वेड को lbw आउट कर दिया गया.