बड़ी खबर: पंजाब किंग्स ने अनिल कुंबले को किया अलग, 3 सीजन तक साथ रहने के बाद फ्रेंचाइजी ने नहीं बढ़ाया कॉन्ट्रैक्ट

बड़ी खबर: पंजाब किंग्स ने अनिल कुंबले को किया अलग, 3 सीजन तक साथ रहने के बाद फ्रेंचाइजी ने नहीं बढ़ाया कॉन्ट्रैक्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने बड़ा फैसला सुनाया है. टीम ने अपने हेड कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है. फ्रेंचाइजी ने मिलकर कुंबले का कॉन्ट्रैक्ट न बढ़ाने का फैसला लिया. ये फैसला अलग अलग मालिकों के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया जिसमें प्रीति जिंटा, मोहित बर्मन, नेस वाडिया, करन पॉल और सतीश मेनन शामिल थे. हालांकि पंजाब किंग्स ने अब तक इसका ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. 

 

3 सीजन रहे साथ

बता दें कि अनिल कुंबले साल 2020 में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े थे. तीनों सीजन में वो टीम के हेड कोच थे. उस साल टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर रही थी. वहीं साल 2020 और 2021 में टीम 5वें पायदान पर थी. उस दौरान 8 टीमों के बीच टूर्नामेंट था जिसे इस साल बढ़ाकर 10 का कर दिया गया. साल 2022 में कुंबले पंजाब किंग्स के 5वें कोच थे. उससे पहले संजय बांगर, वीरेंद्र सहवाग, ब्रैड हॉड्ज और माइक हेसन टीम को कोचिंग दे चुके हैं.

 

साल 2020 में, कुंबले आईपीएल में एकमात्र भारतीय मुख्य कोच थे. किंग्स तीसरी आईपीएल टीम थी जिसके साथ उन्होंने अपने खेल के दिनों के बाद काम किया था, इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के लिए सलाहकार के रूप में वो काम कर चुके हैं. वहीं इससे पहले उन्होंने 2016 में एक साल के लिए भारत के मुख्य कोच का भी पद संभाला था.

 

कंबले का रिकॉर्ड
कुंबले ने 42 मैचों में टीम को कोचिंग दी जिसमें टीम को 18 में जीत और 22 में हार का सामना करना पड़ा. वहीं दो मैच टाई रहे. आईपीएल 2020 के बाद ये किसी का भी सबसे खराब जीत रेशियो है. टीम सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद से ही पीछे है. इससे पहले टीम का नाम किंग्स 11 पंजाब था. टीम दो बार प्लेऑफ्स में पहुंची और एक बार साल 2014 में फाइनल में पुहंच चुकी है.