नई दिल्ली। आईपीएल में मैच जिताने का जितना श्रेय बल्लेबाज को जाता है उतना ही योगदान गेंदबाजों का भी होता है. एक गेंदबाज के पास भले मैच जिताने के लिए सिर्फ 4 ओवर ही होते हैं लोकिन वह उन 4 ओवरों की हर गेंद में प्रयास करता है कि विकेट लेकर दूसरी टीम के बल्लेबाजों को आउट करे. आईपीएल में जो गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेता है उसे पर्पल कैप से नवाजा जाता है. इस बार कई बड़े गेंदबाजों ने पर्पल कैप की रेस में हिस्सा लिया, कुछ ने नए रिकॉर्ड बनाए तो कुछ नए चेहरे उभरकर आए. लेकिन 15 अक्टूबर को आईपीएल के इस सीजन के खत्म होने के साथ यह पांच गेंदबाज पर्पल कैप की रेस में सबको पछाड़कर आगे निकल गए.
हर्षल पटेल : ड्वेन ब्रावो की बराबरी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की इस सीजन गेंदबाजी की जान हर्षल पटेल रहे. उन्होंने बड़े-बड़े गेंदबाजों को पछाड़ते हुए पर्पल कैप अपने नाम की. हर्षल ने आरसीबी से इस सीजन में एलिमिनेटर मिलाकर 15 मैच खेले और 32 विकेट लिए जो आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं. उन्होंने इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो की बराबरी कर ली जिन्होंने 2013 में 32 विकेट लिए जो अब तक के सबसे ज्यादा विकेट हैं. इसका मतलब ये हुआ कि आईपीएल इतिहास में किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से अब ब्रावो और हर्षल के नाम है. हर्षल का इकोनॉमी रेट 8.14 का रहा और वह इस सीजन अपनी पहली हैट्रिक लेने में सफल भी रहे.
आवेश खान: इस सीजन दिखा दम
पिछले कई सीजन से एक साधारण गेंदबाज के तौर पर लीग में नजर आ रहे आवेश खान के लिए यह आईपीएल सीजन अव्वल दर्जे का रहा. वह कगिसो रबाडा और नोर्किया जैसे स्टार गेंदबाजों की मौजूदगी वाले दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी आक्रमण में भी अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रहे. जिन आवेश खान को पिछले कुछ आईपीएल सीजन में गिनती के विकेट मिले वह इस बार 16 मैचों में 24 विकेट लेने में सफल रहे. यही नहीं उनका इकोनॉमी रेट भी 7.37 का शानदार रहा और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर 3 विकेट रहा.
जसप्रीत बुमराह: सदाबहार यॉर्करमैन
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी के स्तंभ जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपने नाम के अनुसार अच्छा प्रदर्शन किया. भले पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस इस बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई लेकिन बुमराह ने अपनी गेंदबाजी में कोई कसर नहीं छोड़ी. रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के यॉर्करमैन बुमराह ने 14 मुकाबलों में 21 विकेट लिए और उनका इकोनॉमी रेट 7.45 का रहा. गेंदबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36 रन देकर 3 विकेट रहा.
मोहम्मद शमी : पंजाब के तगड़े गेंदबाज
पंजाब किंग्स के लिए मोहम्मद शमी एक बार फिर सबसे सफल गेंदबाज के रूप में निकले. पंजाब के लिए जहां बल्लेबाजी में कप्तान केएल राहुल का जलवा रहा वहीं गेंदबाजी की अगुआई मोहम्मद शमी ने ही की. उन्होंने 14 मुकाबलों में 19 विकेट लिए और इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.50 का रहा. उनका गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 3 विकेट रहा. पंजाब हालांकि इसके बावजूद अच्छा नहीं कर पाई और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई.
वरुण चक्रवर्ती : जमकर चला जादू
टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पिछले साल कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम से जुड़े थे. उन्होंने पिछले सीजन अपनी रहस्यमयी स्पिन गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा था. इस बार उन्होंने इसी प्रदर्शन को दोहराते हुए 6.90 की इकोनॉमी रेट से बेहतरीन गेंदबाजी की. वरुण ने 16 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं. वह अपनी गेंदबाजी से आसानी से रन नहीं जाने देते हैं और मैच में जरूरी मोड़ पर टीम को विकेट निकालकर दिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर 3 विकेट रहा है.