पिछले 5-6 सालों के आंकड़े निकाले तो ये कहना गलत नहीं होगा कि बल्लेबाजों को किसी एक स्पिनर के खिलाफ रन बनाने में मुश्किलें आई हैं तो वो राशिद खान हैं. अफगानिस्तान के इस स्पिनर की आईपीएल के 92 मैचों में 6.38 की इकॉनमी है. वहीं टी20 करियर में ये 6.35 की है. कारण है राशिद का अलग अलग देशों के लीग्स का हिस्सा होना. दुनिया के जितने भी टॉप क्रिकेटर्स हैं जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और जोस बटलर का नाम आता है. सभी का विकेट राशिद ने कभी न कभी लिया हुआ है. 300 टी20 मैच खेलने वाले इस गेंदबाज से जब ये पूछा गया कि दुनिया का वो कौन सा बल्लेबाज है जिसको गेंद करने में मुश्किल होती तो राशिद ने यहां न तो विराट का नाम लिया, न रोहित और न ही बटलर. बल्कि उन्होंने युवा भारतीय गेंदबाज का नाम लिया.
शुभमन गिल को गेंद डालने में होती है मुश्किल
राशिद ने कहा कि, जिस एक बल्लेबाज को गेंद डालने में मुश्किल होती है वो गुजरात के ही ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल हैं. राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में 7 विकेट से मात देने के बाद गुजरात ने अपने पहले ही सीजन में खिताब पर कब्जा कर लिया. राशिद ने कहा कि, गिल को गेंद डालना आसान नहीं. राशिद ने कहा कि, मुझे गिल के साथ इस टीम में रहने पर काफी गर्व महसूस होता है. इससे आपको मैच में काफी ताकत मिलती है.
राशिद ने आगे शुभमन की और तारीफ करते हुए कहा कि, गिल ने जिस तरह पूरे टूर्नामेंट में प्रदर्शन किया है वो काबिल ए तारीफ है. मुझे लगता है कि इकलौते गिल हैं जिन्हें गेंद डालने में मुश्किल होती है. लेकिन मैं काफी किस्मत वाला हूं कि गिल इस सीजन में मेरी टीम से ही खेले. बता दें कि फाइनल मुकाबले में 131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की तरफ से गिल ने 45 रन बनाए थे. उन्होंने पांड्या और डेविड मिलर के साथ अच्छी साझेदारी की थी.