इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022 ) के जारी 15वें सीजन में जहां एक तरफ युवा खिलाड़ी अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला आईपीएल 2022 में पूरी तरह से फ्लॉप चल रहा है. ऐसे में कोहली की फॉर्म को लेकर सभी क्रिकेट पंडित और दिग्गज अपनी राय रख रहे हैं. जिस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी बड़ा बयान दिया है और उन्होंने कहा कि कोहली को निर्भिक होकर खेलना चाहिए और मेरे ख़्याल में काफ़ी समय से उनकी किस्मत भी उनके साथ नहीं है.
गौरतलब है कि आईपीएल का जारी सीजन कोहली के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं जा रहा है. कोहली अभी तक आईपीएल में 13 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 19.66 की औसत से 236 रन हो शामिल है. जिसमें एक अर्धशतक ही आया है. जबकि तीन बार वह गोल्डन डक का शिकार भी बन चुके हैं. कोहली आईपीएल में लगभग हर उस तरह से आउट हो रहे हैं, जैसे एक बल्लेबाज आउट हो सकता है.
कोहली के पास आएगा मौका
इस साल नई टीम बने आईपीएल चैंपियन
शास्त्री ने अंत में कहा, "मैं चाहता हूं कि इस साल किसी नए टीम को आईपीएल का ख़िताब मिलना चाहिए. इसी कारण से कल बैंगलोर की टीम गुज़रात को हराए. इसके लिए उन्हें साकारात्मक रवैए के साथ साहसी क्रिकेट खेलना चाहिए."