नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की नई टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का सफर अब तक अच्छा रहा है. टीम ने अपने पिछले मुकाबले में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से मात दी थी. इस मैच में गुजरात टाइटंस के 22 साल के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 46 गेंदों पर 84 रन की पारी खेलकर सीजन के पहले मैच में जीरो पर आउट होने की शर्मिंदगी को बखूबी दूर किया. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अब गिल की इसी पारी की जमकर तारीफ की है और इस खिलाड़ी को भविष्य का सितारा करार दिया.
उनके पास टाइमिंग भी है और ताकत भी
रवि शास्त्री ने कहा, शुभमन गिल बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं. ये खिलाड़ी न केवल भारत में बल्कि दुनिया की क्रिकेट में सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में से एक है. शास्त्री ने ब्रॉडकास्टर्स स्टार स्पोटर्स से बातचीत में कहा, जब वो रन बनाना शुरू करते हैं तो बल्लेबाजी बेहद आसान लगने लगती है. उनके खेल में पंच भी है टाइमिंग भी और ताकत भी. शास्त्री ने आगे कहा, शुभमन गिल इस प्रारूप के लिए ही बने हैं. उनके शॉट सेलेक्शन और स्ट्राइक रोटेट करने की काबिलियत खुद ही उनके बारे में काफी कुछ कह देती है.
46 गेंदों में सिर्फ 6 डॉट गेंदें...
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 46 गेंदों पर 84 रन की अपनी पारी में शुभमन गिल ने सिर्फ छह डॉट गेंदें खेली थीं. रवि शास्त्री ने कहा, कम डॉट गेंदें खेलने से उन पर से दबाव हट गया. वो ऐसे बल्लेबाज हैं जो आसानी से खराब गेंदों को बाहर का रास्ता दिखा देते हैं. गिल शॉर्ट पिच गेंदों का अच्छभ् तरह सामना करते हैं. दिल्ली के खिलाफ भी हमने ऐसा ही देखा. हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस ने इस मैच में 6 विकेट पर 170 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 157 रन ही बना सकी.