धोनी की CSK के साथ संपर्क में नहीं हैं रवींद्र जडेजा, बदल सकते हैं टीम: रिपोर्ट

धोनी की CSK के साथ संपर्क में नहीं हैं रवींद्र जडेजा, बदल सकते हैं टीम: रिपोर्ट

भारत के स्टार ऑलराउंडर और सालों तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा रहने वाले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सीएसके के साथ फिलहाल संपर्क में नहीं हैं. 4 बार की चैंपियन टीम के साथ जडेजा उस वक्त से ही संपर्क में नहीं है जब से आईपीएल 2022 खत्म हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि जडेजा चेन्नई से अलग हो गए हैं. पिछले कुछ समय से चल रही अफवाहों के अनुसार जडेजा अन्य फ्रेंचाइजी से कॉन्ट्रैक्ट की तलाश कर रहे हैं और ट्रेड विंडो के तहत अपना नाम लिस्ट करने की योजना बना रहे हैं. हालांकि इसपर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही इसपर फैसला आ सकता है.

 

सबकुछ ऐसा ही चलता रहा तो अगले कुछ महीनों में रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स से अलग हो सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2022  के बाद जडेजा ने चेन्नई के साथ अपने सभी कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिए हैं. भारतीय टीम में शामिल होने से पहले जडेजा एनसीए गए थे. ऐसे में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को पूरी तरह अंधेरे में रखा और टीम की किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं हुए थे.

 

बता दें कि कप्तानी से हटने के बाद जडेजा न तो बल्ले से कमाल दिखा पाएं और न ही गेंद से. उन्होंने फील्डिंग में भी काफी गलती की और दबाव में दिखे. वहीं जडेजा ने जब कप्तानी संभाली तब चेन्नई ने 8 में से 6 मुकाबले गंवाए. टीम के खराब प्रदर्शन को देखने के बाद जडेजा से कप्तानी छीन कर धोनी को दे दी गई.

 

नहीं खेला बाकी के मैच
कप्तानी जाने के बाद जडेजा ने अंत के मैचों में हिस्सा नहीं लिया. जडेजा ने इसके बाद चेन्नई से जुड़े अपने इंस्टाग्राम पोस्ट भी डिलीट कर दिए थे. वहीं एमएस धोनी के जन्मदिन वाले वीडियो से भी जडेजा पूरी तरह गायब थे.

 

बता दें कि धोनी पहले ही कह चुके हैं कि वो आईपीएल का अगला सीजन भी खेलेंगे और टीम की कप्तानी करेंगे. ऐसे में जडेजा दूसरी टीम का दामन पकड़ सकते हैं. जडेजा साल 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं. वो गुजरात लायंस का भी हिस्सा रह चुके हैं. साल 2018 और 2021 में जब टीम चैंपियन बनीं तो जडेजा टीम का ही हिस्सा थे.