IPL से ठीक पहले ऋषभ पंत हुए इमोशनल, बोले- उन्होंने कहा था कुछ भी हो जाए क्रिकेट खेलते रहना

IPL से ठीक पहले ऋषभ पंत हुए इमोशनल, बोले- उन्होंने कहा था कुछ भी हो जाए क्रिकेट खेलते रहना

भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जबरदस्त फॉर्म में हैं और आईपीएल (IPL) में वो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कमान संभाल रहे हैं. ऋषभ पंत के कोच और उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन इस खिलाड़ी ने अब तक जो कुछ भी हासिल किया है वो इन दोनों की बदौलत ही है. पंत के कोच का नाम तारक सिंहा (Tarak Sinha) है जबकि उनके पिता का नाम राजेंद्र (Rajendra) है. दोनों उस दौरान दुनिया को अलविदा कह गए जब पंत ऑन फील्ड ड्यूटी में व्यस्त थे. साल 2017 में पंत जब दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते थे तभी पंत के पिता उनका साथ छोड़ गए थे. पंत उनका अंतिम संस्कार करने तुरंत उनके पास गए और फिर वापस लौटकर उन्होंने अपना सीजन पूरा किया.

पिता और कोच की वजह से यहां तक पहुंचा

दूसरी तरफ पंत के कोच पिछले साल के नवंबर में इस दुनिया से चले गए. वो काफी समय से लंग कैंसर से जंग लड़ रहे थे. पंत इस दौरान भारतीय टीम के साथ वर्ल्ड कप 2021 का हिस्सा थे. ऐसे में अब पंत ने इन दोनों को याद किया है. एक इंटरव्यू में पंत ने कहा कि, आज जो भी कुछ वो हैं सबकुछ उनके पिता और कोच की वजह से है. पंत इस दौरान इमोशनल भी हुए.

पंत ने कहा कि, मैं वापस आना चाहता था और अपने पिता से मिलना चाहता था. मैं अपने पिता को काफी मिस करता हूं. जब मेरे पिता ने मेरा साथ छोड़ा तब मैं क्रिकेट खेल रहा था. तारक सर मेरे दूसरे पिता की तरह थे. लेकिन जब उन्होंने मेरा साथ छोड़ा तो भी मैं क्रिकेट खेल रहा था. आज जहां मैं खड़ा हूं इन दोनों की बदौलत ही हूं. मैंने तारक सर के लिए हर मुमकिन सपोर्ट दिया. उन्होंने मुझसे कहा था कि, तुम्हारी जिंदगी में कुछ भी हो जाए, तुम्हें हमेशा क्रिकेट खेलते रहना होगा. तुम्हें अपने परिवार का ध्यान रखना होगा और मैंने ठीक यही कोशिश की.