दुबई। ये खिलाड़ी आईपीएल में छा गया. और ऐसा छाया कि जो कारनामा भारत का कोई गेंदबाज इस लीग में पिछले 13 साल में नहीं कर सका, वो इसने सिर्फ 13 मैचों में ही कर दिखाया. इस खिलाड़ी के सामने अब विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती होगी. इस टक्कर में मजा तो आएगा. बात हर्षल पटेल की हो रही है जिन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला भारतीय बनने की उपलब्धि अपने नाम की है. अब देखना ये होगा कि दोनों टीमों के इस आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल की गेंदबाजी का जादू चलता है या फिर दिल्ली के कप्तान पंत का बल्ला बोलेगा. विराट कोहली की आरसीबी ने 13 में से 9 मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में उसका स्थान तीसरा है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स 13 मैचों में 10 जीत के साथ पहले नंबर पर है. ये टीम आरसीबी जीत भी लेगी तो वो शीर्ष दो में जगह नहीं बना सकेगी वहीं दिल्ली की टीम भी हारे चाहे जीते शीर्ष दो में अपनी जगह बनाए रखेगी. इस लिहाज से ये मैच नतीजे से ज्यादा दोनों टीमों के खिलाडि़यों की लय के लिए अहम होगा.
प्लेऑफ से पहले डीविलियर्स ने बढ़ाई विराट की चिंता
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल, कोहली, एबी डीविलियर्स और देवदत्त पडिक्कल जैसे बल्लेबाजों के रहते आरसीबी 142 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी. बल्लेबाजी में टीम के लिए कोहली, मैक्सवेल और पडिक्कल ही नियमित तौर पर अच्छा प्रदर्शन कर सके हैं. लेकिन विराट की सबसे बड़ी चिंता फिलहाल डीविलियर्स की नाकामी है. साउथ अफ्रीका का ये स्टार बल्लेबाज डीविलियर्स मौजूदा सीजन के दूसरे फेज में तो बिल्कुल भी लय में नहीं दिखे हैं. ऐसे में टीम का दारोमदार एक बार फिर मैक्सवेल पर होगा जिन्होंने पांच अर्धशतक समेत 447 रन बनाए हैं. आरसीबी के गेंदबाजों का प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा है. मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और जॉर्ज गार्टन ने तेज गेंदबाजी का जिम्मा बखूबी संभाला है. युजवेंद्र चहल ने अहम समय पर अहम विकेट लिए हैं.
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम ने पिछले पांच में से चार मैच जीते हैं और लीग चरण के बाद उसका आत्मविश्वास भी आसमान की बुलंदी पर है. पृथ्वी शॉ के लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के बावजूद दिल्ली की बल्लेबाजी मजबूत रही है. शिखर धवन 13 मैचों में 501 रन बना चुके हैं तो श्रेयस अय्यर और पंत ने भी कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि अब जबकि टीम प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी है तो पंत को बड़ी पारी खेलने की ओर भी देखना होगा. तेज गेंदबाजी में एनरिक नॉर्किया, कगिसो रबाडा और आवेश खान की तिकड़ी ने कमाल किया है. वहीं स्पिनर आर अश्विन और अक्षर पटेल को खेलना भी आसान नहीं रहा है.
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमयार, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्किया, आवेश खान, बेन द्वारशुइस, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, कुलवंत खेजरोलिया , लुकमान मेरीवाला, प्रवीण दुबे, टॉम करन, उमेश यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, सैम बिलिंग्स और विष्णु विनोद.