धोनी को फिसड्डी साबित करने में जुटे रोहित शर्मा, दिल्ली के खिलाफ करेंगे बड़ा खेल!

धोनी को फिसड्डी साबित करने में जुटे रोहित शर्मा, दिल्ली के खिलाफ करेंगे बड़ा खेल!

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. जिसमें लीग चार के सिर्फ दो ही मैच बचे हुए हैं. ऐसे में चेन्नई की 10वीं हार के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अब अपने अंतिम मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को हराकार एक बड़ा खेल कर सकती है. चेन्नई की टीम को जहां बीती रात राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से 10वीं हार मिली. जिसके चलते उनकी टीम अंक तालिका में 9वें पायदान पर मौजूद है. जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की टीम 13 मैचों में तीन जीत के साथ 10वें पायदान पर है. ऐसे में रोहित शर्मा के पास धोनी को पछाड़ने का मौका है. बशर्ते इसके लिए उन्हें दिल्ली कैपिटल्स को हराना होगा. अगर ऐसा होता है तो फिर विराट कोहली वाली आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. 

धोनी को पछाड़ने के लिए करना होगा ये काम 

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की जीत के लिए सिर्फ मुंबई फैंस ही नहीं बल्कि बैंगलोर के फैंस भी दिल से दुआ कर रहे होंगे. क्योंकि अगर दिल्ली की टीम जीतती है तो वह प्लेऑफ में आसानी से पहुंच जाएगी. इसके पीछे का कारण उसका नेट रन रेट है, जो आरसीबी से बेहतर है. वहीं अगर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स को हराती है तो उनके पास चेन्नई सुपर किंग्स से आगे निकलने का मौका है. इसके लिए मुंबई को हालांकि कुछ करिश्माई खेल दिखाना होगा. मुंबई अगर पहले बल्लेबाजी करती है तो उसके 91 रन से जबकि गेंदबाजी करती है तो 65 बॉल से दिल्ली को धुल चटानी होगी. तभी रोहित शर्मा धोनी को नंबर-9 और नंबर-10 की जंग में फिसड्डी साबित कर सकते हैं.