रोनाल्डो के टीम के मालिक को भी चाहिए आईपीएल में अपनी टीम, मजेदार हुई नई टीम खरीदने की रेस

रोनाल्डो के टीम के मालिक को भी चाहिए आईपीएल में अपनी टीम, मजेदार हुई नई टीम खरीदने की रेस

आईपीएल 2021 का समापन तो हो चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स चौथी बार चैंपियन भी बन चुकी है। अब हर फैंस को इंतजार है अगले साल होने वाले आईपीएल का। क्योंकि अगले साल होने वाला आईपीएल बेहद ही खास होने वाला है। उस आईपीएल में दो नई टीमें जुड़ने वाली है। हर किसी के मन में सवाल है कि आखिर वो दो नई टीमें कौन सी होगी और उनके मालिक कौन होंगे। ऐसे में अब चर्चा है कि  दुनिया के मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो की टीम मैनचेस्‍टर यूनाइटेड के मालिक आईपीएल में अपनी टीम खरीदने में रूचि दिखा रहे हैं। 

स्पोर्ट्स तक को मिले सूत्रों की जानकारी के मुताबिक मैनचेस्टर यूनाईटेड के मालिक अब आईपीएल में भी एक टीम के मालिक बनना चाहते हैं। बता दें कि मैनचेस्टर यूनाईटेड का मालिकाना हक ग्लेजर परिवार के पास है। ऐसे में ये परिवार अब चाहता है कि क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े लीग में भी उनकी अपनी एक टीम हो। लेकिन सवाल ये है कि क्या ग्लेजर परिवार आईपीएल में अपनी टीम खरीद सकता है तो नियम ये कहते हैं कि तकनीकी रूप से यदि विदेशी निवेशक कुछ शर्तों को मान लेते हैं तो उनका आईपीएल में टीम खरीदने का सपना पूरा हो जाएगा। 

दरअसल नियम ये है कि आईटीटी विदेशी संस्‍थाओं को आईटीटी खरीदने के साथ बोली लगाने की मजूंरी एक शर्त के साथ देता है कि अगर वो बोली जीत जाएंगे तो उन्‍हें भारत में एक कंपनी स्‍थापित करनी होगी। जिसके बाद अगर विदेशी संस्था ये शर्त मान लेती है तो वो बोली लगाने के योग्य हो जाएगी। ऐसे में अब मैनचेस्टर यूनाईटेड टीम के मालिक का आईपीएल टीम खरीदने में रूचि लाना इस रेस को और ज्यादा मजेदार बना देता है।