RR vs CSK : चेन्नई की बड़ी खोज साबित हुए ये दो खिलाड़ी, 10वीं हार के बाद धोनी ने कहा - अगले साल...

RR vs CSK : चेन्नई की बड़ी खोज साबित हुए ये दो खिलाड़ी, 10वीं हार के बाद धोनी ने कहा - अगले साल...

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के मौजूदा सीजन के अपने आखिरी मैच को पांच विकेट से गंवाने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि उनके बल्लेबाजों ने 10 से15 रन कम बनाए. राजस्थान ने जीत के लिए मिले 151 रन के लक्ष्य को दो गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. चेन्नई के लिए 19 गेंद में अर्धशतक पूरा करने वाले मोईन अली ने 57 गेंद की पारी में 93 रन बनाए. हालांकि इसके बाद भी सीएसके को जीत नहीं बल्कि टूर्नामेंट में 10वीं हार मिली.

धोनी ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘बीच के ओवरों में जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. इसके बाद मोईन को धीमी बल्लेबाजी करनी पड़ी. हमारे बल्लेबाजों ने 10 से 15 रन कम बनाए."

चेन्नई के लिए मुकेश और पथिराना खोज 

गेंदबाजों ने की बढ़िया वापसी 

वहीं जीत के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने मैच में वापसी का श्रेय टीम के गेंदबाजों को दिया. सैमसन ने कहा, ‘‘शुरुआत में मोईन अली जैसा खेल रहे थे उससे लगा कि बड़ा स्कोर बनने वाला है. हालांकि उसके बाद हमारे गेंदबाजों ने बहुत बढ़िया वापसी की. आज अश्विन ने जैसी बल्लेबाजी की वह अद्भुत था.’’


नेट्स पर बल्लेबाजी में करता हूं अभ्यास 

अपने हरफनमौला खेल (एक विकेट और नाबाद 40 रन) के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गये अश्विन ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए एक बढ़िया दिन रहा. हमने लीग चरण को सकारात्मक तरीके से खत्म किया है. मैंने नेट पर बल्लेबाजी का काफी अभ्यास किया. मैं ताकत के साथ बड़ा शॉट नहीं खेल सकता ऐसे में रन बनाने के लिए मैं नये तरीके ढूंढता रहता हूं.’’