RR vs KKR: हैट्रिक लेने के बाद चहल को आई साल 2019 वर्ल्ड कप की याद, कहा- इसलिए मैं जमीन पर...

RR vs KKR: हैट्रिक लेने के बाद चहल को आई साल 2019 वर्ल्ड कप की याद, कहा- इसलिए मैं जमीन पर...

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हैट्रिक लेकर नया इतिहास बना दिया. चहल के नाम अब इस सीजन की पहली हैट्रिक हो चुकी है. वहीं अपने आईपीएल करियर में पहली बार चहल ने 5 विकेट अपने नाम किए हैं. चहल ने जैसे ही पैट कमिंस का विकेट लेकर हैट्रिक अपने नाम की उनके जश्न मनाने के तरीके को देख स्टेडियम में बैठे सभी फैंस झूम उठे. विकेट लेने के बाद चहल ने पहले तो तेजी से दौड़ लगाई और फिर मैदान पर जाकर बैठ गए जहां उनका एक घुटना ऊपर उठा हुआ था.

मीम फिर हुआ वायरल

प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद चहल से जब पूछा गया कि हैट्रिक लेने के बाद उन्होंने इस तरह का जश्न क्यों मनाया तो इसपर उन्होंने कहा कि, दरसअल 2019 वर्ल्ड कप के दौरान मेरा एक मीम काफी ज्यादा मशहूर हुआ था. उस दौरान मैं मैच नहीं खेल रहा था और बाउंड्री के बाहर मैं इसी तरह बैठकर खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स दे रहा था. ये मीम काफी ज्यादा मशहूर हो गया था जिसके बाद मुझे लगा कि अब मुझे दोबारा इसे करना चाहिए. 

बता दें कि चहल का ये पोज़ अब और ज्यादा वायरल होने लगा है. ऐसे में चहल ने एक बार फिर कहा कि, अगर आगे चलकर वो 5 विकेट अपने नाम करते हैं तो एक बार फिर वो इस तरह का जश्न मनाएंगे. चहल ने 17वें ओवर में 4 विकेट अपने नाम किए जिसमें आखिरी की तीन गेंदों पर उन्होंने तीन विकेट लेकर हैट्रिक लगाई. कोलकाता की टीम यहां 218 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. टीम को अंत में 4 ओवरों में 40 रन बनाने थे लेकिन अंत में चहल ने पूरा गेम ही पलट दिया.