RR vs LSG : लखनऊ के कप्तान राहुल ने राजस्थान से हार के बाद बल्लेबाजों को कोसा, दिया ये बड़ा बयान

RR vs LSG : लखनऊ के कप्तान राहुल ने राजस्थान से हार के बाद बल्लेबाजों को कोसा, दिया ये बड़ा बयान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के जारी 2022 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Gaints) के कप्तान केएल राहुल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ 24 रन से हार मिलने के बाद काफी निराश नजर आए. 13वें मैच में लखनऊ को 5वीं हार मिली और उनकी टीम अब 16 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है. ऐसे में राजस्थान के बाद बल्लेबाजों पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए राहुल ने कहा हमारी बल्लेबाजी बेहद ही खराब रही, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा. 

लखनऊ को मिला था 179 रनों का लक्ष्य 

गौरतलब है कि राजस्थान ने लखनऊ को जीत के लिए 179 रनों का चुनौतीपूरन लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में उनकी टीम सिर्फ 154 रन ही बना सकी. लखनऊ की तरफ से सिर्फ दीपक हुड्डा ही 59 रन बना सके जबकि बाकी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सके. ऐसे में हार के बाद राहुल ने बल्लेबाजों को कोसते हुए कहा, "यह ऐसा लक्ष्य था जिसे हासिल किया जा सकता था. पिच अच्छी थी और हमने उन्हें इस स्कोर तक रोकने में सफल रहे. हमारी बल्लेबाजी इकाई ने एक बार फिर खराब प्रदर्शन किया. बल्लेबाजी इकाई एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर सकी. हम अपनी रणनीति को मैदान में नहीं उतार सके. अगले मैच में हमें इस मामले में अच्छा करना होगा.’’


मैंने अपनी बल्लेबाजी के शक को दूर किया 

बता दें कि राजस्थान की तरफ से चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट और नौ गेंद में नाबाद 17 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने ट्रेंट बोल्ट ने कहा, ‘‘ गेंद हमेशा इतनी स्विंग नहीं होती लेकिन मैंने गेंदबाजी का लुत्फ उठाया. आईपीएल में अक्सर मेरी बल्लेबाजी के बारे में पूछा जाता है और मैंने उस शक को दूर करने की कोशिश की. मैं अपनी नई फ्रेंचाइजी के साथ लुत्फ उठा रहा हूं. यहां कई अच्छे गेंदबाज है और उनके साथ काम करने में मजा आ रहा है."