भारत ने जहां इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच छाया हुआ है. वहीं भारतीय घरेलू क्रिकेट में सीनियर महिला टी20 चैंपियनशिप (Senior Women's T20) जारी है. जिसमें रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में महिला टीम इंडिया की खिलाड़ी और हरियाणा की कप्तान शेफाली वर्मा ने 23 गेंद में 50 रन की तूफानी पारी खेली. इससे उन्होंने हरियाणा को अपनी कप्तानी में जीत दिलाते हुए हरमनप्रीत के ताबड़तोड़ 64 रन पर पानी फेर दिया.
हरमनप्रीत की पारी से पंजाब ने बनाए 155 रन
गौरतलब है कि हरमनप्रीत ने 38 गेंद में नाबाद 64 रन बनाकर पंजाब को 20 ओवर में तीन विकेट पर 155 रन तक पहुंचाया था. इस दौरान हरमनप्रीत ने 7 चौके और तीन छक्के मारे. इसके अलावा प्रगति सिंह 32 गेंदों में 5 चौकों की मदद से नाबाद 36 रन बनायीं. कनिका आहूजा अपनी टीम के लिए 22 रन जोड़ी.
हरमनप्रीत की टीम को मिली हार
शेफाली ने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के जड़े. उनके अलावा सुमन गूलिया ने 25 गेंद में 31 और मानसी जोशी ने 16 गेंद में नाबाद 25 रन बनाए. जिससे पंजाब की कप्तान हरमनप्रीत कौर की 64 रन की पारी पर पानी फिर गया और उनकी टीम को तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
ग्रुप ई में शामिल हैं हरियाणा
अब एलीट ग्रुप ई में हरियाण एक मैच में एक जीत के साथ 4 अंक लेकर तीसरे स्थान पर आ गई है. हरियाणा और पंजाब के साथ इस ग्रुप में मुंबई, असम, सौराष्ट्र और बंगाल की टीमें भी शामिल हैं. वहीं अन्य मैच में राजकोट में गत चैंपियन रेलवे ने हिमाचल प्रदेश को 64 रन से हराया. एस मेघना के 40 गेंद में 47 और स्वागतिका रथ के 44 गेंद में 69 रन की मदद से रेलवे ने चार विकेट पर 181 रन बनाये. नियमित कप्तान मिताली राज ने यह मैच नहीं खेला जिनकी जगह स्नेह राणा ने कप्तानी की.