दुनिया की सबसे लुभावनी और पसंद की जाने वाली क्रिकेट लीग की लिस्ट में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मीलो आगे है. दुनियाभर में इस लीग के बेशुमार फैंस हैं. हालांकि ऐसे में जब आईपीएल का 15वां सीजन जारी है तो इसके बीच में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. वो ये कि हर बार की तरह इस सीजन में आईपीएल को प्रशंसकों का उतना प्यार नहीं मिल रहा है. टेलीविजन पर इसकी दर्शक संख्या (Television viewership) में लगातार दूसरे सप्ताह में गिरावट दर्ज की गई है. ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ऑफ इंडिया के अनुसार टेलीविजन पर आईपीएल के मौजूदा सीजन में 12 से 17 प्रतिशत फैंस कम हुए हैं.
करीब तीन करोड़ फैंस की आई गिरावट
भारत में टेलीविजन दर्शकों की संख्या का आकलन करने वाली संस्था ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ऑफ इंडिया के अनुसार पहले सप्ताह की संख्या में भी पिछले साल की तुलना में गिरावट नजर आ रही है. पिछले साल यानि आईपीएल 2021 के पहले सप्ताह में जहां 229.06 मिलियन यानि करीब 29 करोड़ फैंस टेलीविजन पर लीग देख रहे थे. इसकी तुलना में इस साल पहले सप्ताह में 267.7 मिलियन यानि करीब 26 करोड़ फैंस ने मैच टेलीविजन पर देखे. जबकि साल 2019 में द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार पहले सप्ताह में आईपीएल को 268 मिलियन (करीब 26 करोड़) लोगों ने देखा था.
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के चलते आई गिरावट
विशेषज्ञों के अनुसार, आईपीएल में इस साल टेलीविजन फैंस की कमी आने के कई कारण हो सकते हैं. हालांकि ब्रांड विशेषज्ञ हरीश बिजूर ने माना कि आईपीएल के टेलीविजन फैंस की कमी से उसके ब्रांड की वैल्यू पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा, "चूंकि संभावित नीलामीकर्ताओं ने पहले ही इस बारे में अपना मन बना लिया है कि इस मीडिया संपत्ति का मूल्य क्या है, उन्होंने इस बारे में भी अपना मन बना लिया है कि वे इसके लिए क्या भुगतान करने को तैयार होंगे. इसके अलावा, टीवी दर्शकों की संख्या में अधिकांश गिरावट ओटीटी/डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए हुई है."