SRH vs LSG: केन विलियमसन ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, 6 फुट 7 इंच लंबे गेंदबाज का लखनऊ के लिए डेब्यू

SRH vs LSG: केन विलियमसन ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, 6 फुट 7 इंच लंबे गेंदबाज का लखनऊ के लिए डेब्यू

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टूर्नामेंट में अपने पहले जीत की तलाश में लीग की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) से भिड़ने के लिए तैयार है. टॉस की बात करें तो केन विलियमसन (Kane Williamson) ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मैच की सबसे बड़ी बात यही है कि लखनऊ सुपर जायंट्स में जेसन होल्डर का डेब्यू हो रहा है. 6 फुट 7 इंच लंबे इस ऑलराउंडर के आने से टीम को काफी मजबूती मिलेगी. दुशमंथा चमीरा के बदले होल्डर आज टीम में आए हैं.

टॉस जीतने के बाद विलियमसन ने कहा कि, हम कंडीशन को देखकर ये फैसला ले रहे हैं. हम शुरुआत मैचों में देख चुके हैं कि ओस कितना अहम रोल निभाता है. हमारी टीम वही है जो पिछले मैच में थी. मैं आज के मैच के लिए तैयार हूं और मेरी चोट भी अच्छी है.


वहीं राहुल ने कहा कि, हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. हमारे में एक बदलाव है और चमीरा की जगह होल्डर हैं. नई गेंद के साथ हम सही एरिया में मारने की कोशिश करेंगे. हमने होमवर्क किया है. जेसन को हमने इसलिए नीलामी में लिया था क्योंकि वो एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. वो गेंद को स्विंग करवा सकते हैं. दोनों मुकाबलों में टीम के निचले और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने कमाल किया. आयुष बदोनी जैसे युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख काफी अच्छा लगता है. उम्मीद है वो आज भी कमाल करेंगे.
 

बल्लेबाजों पर सारा दारोमदार

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम यहां पूरी तरह अपने बल्लेबाजों पर निर्भर है. टीम का डेब्यू शानदार तरीके से नहीं हुआ और पहले ही मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट से हार मिली. लेकिन टीम ने मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार जीत हासिल कर टूर्नामेंट में वापसी की. कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक के रूप में लखनऊ के पास मजबूत सलामी जोड़ी है जिन्होंने चेन्नई के खिलाफ पहले विकेट के लिये 99 रन की साझेदारी की थी. 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

 

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्क्रम, अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक

 

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, अवेश खान