सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम जब लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के साथ टकराने के लिए मैदान पर उतरी तब टीम का यही लक्ष्य था कि वो ये मैच जीतकर टूर्नामेंट में अपना खाता खोले. लेकिन लखनऊ के गेंदबाज आवेश खान ने पूरी तरह मैच ही पलट दिया और टीम की झोली में 12 रन से जीत डाल दी. एक समय जब क्रीज पर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी कर रहे थे तब टीम जीत की दहलीज तक पहुंच रही थी लेकिन एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर आवेश खान ने पूरा मैच ही पलट दिया. इस तरह हैदराबाद की टीम अपने दूसरे मैच में भी हार गई और टूर्नामेंट में जीत का खाता नहीं खोल पाई.
नहीं चला हैदराबाद का टॉप ऑर्डर
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक समय 17वें ओवर में 143 के कुल स्कोर तक पहुंच चुकी थी लेकिन तभी निकोलस पूरन का विकेट गिरा जिसके बाद हैदराबाद के हाथों से मैच फिसल गया. टीम को अब्दुल समद से कुछ बड़े शॉट्स की उम्मीद थी लेकिन वो गोल्डन डक का शिकार हो गए. अंत में रोमारियो शेफर्ड ने बाजी पलटने की कोशिश की लेकिन वो भी टीम को जीत दिलाने से चूक गए. हैदराबाद की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और अभिषेक शर्मा और कप्तान केन विलियमसन मात्र 13 और 16 रन बनाकर आउट हो गए. अब क्रीज पर राहुल त्रिपाठी की बारी थी. उन्होंने क्रीज पर उतरते ही कुछ अच्छे शॉट्स खेले और टीम का गियर बदला. राहुल का विकेट 95 के कुल स्कोर पर गिरा लेकिन तब तक वो 30 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रन टांग चुके थे.
आवेश खान ने पलटी बाजी
17वें ओवर की शुरुआत में हैदराबाद को जीत के लिए 18 गेंदों में 33 रन बनाने थे. क्रीज पर निकोलस पूरन और सुंदर अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे. ऐसे में लखनऊ की तरफ से राहुल ने आवेश खान को गेंद दी और उन्होंने आते ही कमाल कर दिया. पहली गेंद पर उन्हें पूरन ने छक्का मारा लेकिन दूसरी गेंद उन्होंने डॉट करवा दी. इस बीच तीसरी पर उन्होंने अटैकिंग बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद चौथी गेंद पर ही अब्दुल समद को 0 पर आउट कर आवेश ने दो गेंदों में दो विकेट लिए और हैदराबाद पर पूरी तरह दबाव आ गया. आवेश हैट्रिक पर थे लेकिन वो चूक गए. इसके बाद आवेश ने कोई रन नहीं दिया जिससे अंत में टीम को 12 रन से जीत मिली.