SRH vs RR : राजस्थान से शर्मनाक हार के बाद निराशा में डूबे केन विलियमसन, बताया टीम में किसने किया हैरान

SRH vs RR : राजस्थान से शर्मनाक हार के बाद निराशा में डूबे केन विलियमसन, बताया टीम में किसने किया हैरान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने गेंद और बल्ले दोनों से ऐसा हल्ला बोला कि पूरे मैच के दौरान केन विलियमसन की कप्तानी वाल हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) मैच में वापसी नहीं कर सकी. राजस्थान के बल्लेबाजों ने पहले दमदार बल्लेबाजी से 210 रन बनाये और उसके बाद घातक गेंदबाजी के हैदराबाद को 20 ओवर में 149 के स्कोर पर ही रोक दिया. ऐसे में हार के बाद केन विलियमसन ने माना की गेंदबाजों की नो बॉल ने काफी परेशान और जब आप विकेट ले और गेंद नो बॉल हो जाए तो यह काफी निराशाजनक है.

पहले ओवर में बटलर को मिला जीवनदान 

गौरतलब है कि विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और पहली ही ओवर में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने जोस बटलर को चलता कर दिया था. लेकिन यह गेंद नो बॉल थी और बटलर को जीवनदान मिलने पर उन्होंने 38 रनों की पारी खेली. हालांकि भुवनेश्वर के अलावा अन्य गेंदबाज उमरान मालिक, टी. नटराजन और वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर कुल 4 नो बॉल दी, जिससे उनकी टीम ने कुल 14 अतिरिक्त रन दे डाले.

9 रन पर हैदराबाद को 3 विकेट गंवाना पड़ा भारी 

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स से कप्तान संजू सैमसन (55), देवदत्त पडिक्कल (41) और अंत में शिमरोंन हेटमायर (32) की पारी से विशाल 210 रन बनाए थे. जिसके जवाब में प्रसिद्द कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट ने महज 29 गेंद में ही हैदराबाद के टॉप आर्डर यानि शुरुआती तीन विकेट 9 रन के अंदर चटका डाले थे. यही से हैदराबाद की टीम उबर नहीं सकी और 20 ओवर के अंत तक गिरते-पड़ते 149 रन बनाकर 61 रन से हार गई.