नई दिल्ली. मेहनत का सफर अब इनाम की मंजिल तक बढ़ा है. साइकिल का पहिया और बस के धक्के संघर्ष के रास्ते की उपलब्धियां हो गईं. 20 लाख रुपये के अर्शदीप अब 4 करोड़ रुपये के हो चले हैं. ये कहानी फिल्मों के करीब और वास्तविकता से दूर नजर जरूर आती है, लेकिन हकीकत में ये सफर 24 कैरेट सोने का है. 22 साल की उम्र में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप के सपनों ने उड़ान भर ली है. इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों के बीच अपनी छाप छोड़ी और आईपीएल-2022 के रिटेंशन में उसका असर भी दिखा. पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल के अलावा सिर्फ अर्शदीप सिंह को ही रिटेन किया. क्यों किया है वो भी बताएंगे और क्यों किया ही जाना चाहिए था ये भी.
मां को दी सबसे पहले जानकारी
दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 2019 की आईपीएल नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदे गए अर्शदीप सिंह ने नौ साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उनके पिता दर्शन सिंह बताते हैं कि क्रिकेट खेलना बचपन से ही अर्शदीप का जुनून रहा है. जब मैं सीआईएसएफ में तैनात था तब मेरी पत्नी बलजीत कौर ने अर्शदीप का साथ दिया. कई बार अर्शदीप खरार से चंडीगढ़ तक साइकिल पर जाते थे तो कभी बस में. अर्शदीप ने चार करोड़ में रिटेन किए जाने की खबर सबसे पहले अपनी मां को दी जो उसके बड़े भाई आकाशदीप से मिलने कनाडा गई हुई हैं. दोनों के लिए ये एक भावुक लम्हा था. पिता ने ये भी बताया कि अर्शदीप इन पैसों (4 करोड़ रुपये) से परिवार के लिए नया घर बनवाने की योजना बना रहे हैं.
2019 में किया आईपीएल डेब्यू
अर्शदीप सिंह ने शुरुआत में हरियाणा की अंडर-14 टीम से खेलना शुरू किया. इसके बाद पंजाब के लिए अंडर-16 और अंडर-17 टीम में खेले. साल 2018 में उन्हें आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने का मौका भी मिल गया. इसके ठीक अगले ही साल अर्शदीप को किंग्स इलेवन पंजाब ने नीलामी में 20 लाख रुपये की कीमत पर अपने साथ जोड़ लिया. 2019 में उन्होंने आईपीएल में दो मैच खेले, जिनमें उनका डेब्यू मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुआ. अर्शदीप ने आईपीएल में कुल 23 मैचों में 30 विकेट लिए हैं.