Super Exclusive: IPL 2022 की सबसे बड़ी खबर, प्‍लेऑफ के लिए BCCI लेगी अनूठा फैसला

Super Exclusive: IPL 2022 की सबसे बड़ी खबर, प्‍लेऑफ के लिए BCCI लेगी अनूठा फैसला

नई दिल्‍ली. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मौजूदा 15वें सीजन में प्‍लेऑफ मुकाबलों (Playoff Matches) के आयोजन स्‍थल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लीग मुकाबले महाराष्‍ट्र के चार स्‍टेडियमों में कराने का फैसला किया था लेकिन बोर्ड ने प्‍लेऑफ कहां होंगे इसे लेकर अब तक चुप्‍पी साध रखी थी. मगर अब स्‍पोटर्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, बोर्ड लीग की दो नई टीमों को प्‍लेऑफ के मैच आयोजित करने का तोहफा देने की तैयारी कर रहा है. आईपीएल में इस बार आठ की जगह दस टीमें हिस्‍सा ले रही हैं, जिनमें दो नई टीमों के तौर पर लखनऊ सुपरजायंट्स और अहमदाबाद की गुजरात टाइटंस भी शामिल हुई हैं. यही वजह है कि बीसीसीआई प्‍लेऑफ मुकाबले इन दोनों शहरों में आयोजित करने पर विचार कर रही है.

यह भी पढ़ें: धोनी ने कैच लेने के बाद खुद ही थर्ड अंपायर का इशारा कर वाहवाही लूटी तो आउट होने के बाद भी नहीं छोड़ी क्रीज, जानिए पूरा मामला

सभी ऑफिशियल्‍स एकमत 

मामले से जुड़े शीर्ष सूत्र ने स्‍पोटर्स तक को बताया, आईपीएल में इस बार लखनऊ और अहमदाबाद (गुजरात टाइटंस) की नई टीमें शामिल हुई हैं. ऐसे में प्‍लेऑफ मुकाबले लखनऊ और अहमदाबाद में आयोजित कराना अच्‍छा होगा. सूत्रों ने साथ ही कहा कि इस मामले पर कुछ दिन पहले बात हुई थी और ऑफिशियल्‍स इस मुद्दे पर एकमत हैं. जल्‍द ही एक मीटिंग होने जा रही है और अगर सबकुछ पिछली बातचीत के अनुसार आगे बढ़ता है तो हम लखनऊ और अहमदाबाद को आईपीएल 2022 के प्‍लेऑफ मुकाबले आयोजित करते हुए देखेंगे. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: धोनी पर रवि शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- इसलिए जडेजा पर है सबसे ज्यादा दबाव

 

ऐसे समझें प्‍लेऑफ का गणित 

स्‍पोटर्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ और अहमदाबाद के बीच प्‍लेऑफ के दो-दो मैचों का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत क्‍वालीफायर-1 और एलिमिनेटर लखनऊ में खेले जाएंगे जबकि क्‍वालीफायर-2 और खिताबी मुकाबले का आयोजन अहमदाबाद में किया जाएगा. ऐसे में आईपीएल की दो नई टीमों के लिए इससे बेहतर तोहफा और कोई नहीं हो सकता. जहां तक आईपीएल 2022 की मौजूदा अंक तालिका का सवाल है तो हार्दिक पांड्या की कप्‍तानी वाली गुजरात टाइटंस अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर तीसरे स्‍थान पर बनी हुई है. वहीं लखनऊ को अपने दो में से एक मैच में हार और एक में जीत मिली. टीम फिलहाल छठे नंबर पर है.