इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का 30वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जा रहा है. जिसमें केकेआर कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला किया और राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने इसका पूरा फायदा उठा. इन दोनों ने बिना विकेट गंवाए पावरप्ले के अंत तक यानि 6 ओवर में धुंआधार 60 रन जोड़ डाले थे. जबकि इसी दौरान आईपीएल इतिहास में बटलर ने बिना ओवरथ्रो के दौड़कर चार रन पहली बार पूरे किए जबकि आईपीएल इतिहास में इससे पहले ओवर थ्रो के चलते साल 2017 में भी दौड़कर चार रन लिए जा चुके हैं. इस तरह आईपीएल के मैदान में ऐसा दूरी बार देखने को मिला जब गेंद बाउंड्री तक नहीं गई और बल्लेबाजों ने दौड़कर चार रन लिए.
बटलर और पडिक्कल ने दौड़कर लिए चार रन
गौरतलब है कि बटलर और पडिक्कल राजस्थान के लिए शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे और दोनों ने केकेआर के गेंदबाजों की शुरू से ही बखिया उधेड़ना शुरू कर दिया. इसका आलमी यह रहा कि पारी के तीसरे ओवर में उमेश यादव की अंतिम गेंद पर बटलर ने वाइड यॉर्कर गेंद को पॉइंट और कवर की दिशा में हल्के हाथों से धकेला और दौड़कर चार रन पूरे कर डाले. ऐसे में जब तक थ्रो आता तब तक चार रन दोनों बल्लेबाजों ने दौड़कर पूरे कर डाले थे. इस तरह आईपीएल इतिहास में बिना ओवर थ्रो के दौड़कर चार रन पहली बार लिए गए.
साल 2017 में भी हुआ था ऐसा
वहीं इससे पहले साल 2017 में पंजाब की तरफ से खेलते हुए मैक्सवेल ने एक रन के लिए शॉट खेला था और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के फील्डर ने गलत दिशा में थ्रो किया और गेंद जब तक बाउंड्री लाइन पर बेन स्टोक्स पकड़ते तब तक मैक्सवेल ने चार रन दौड़कर पूरे कर लिए थे. इस तरह आईपीएल के मैदान में दौड़कर चार रन दूसरी बार बल्लेबाजों ने लिए.