इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15 साल पूरे हो चुके हैं और दुनिया के तमाम क्रिकेटर्स इस लीग में हिस्सा ले रहे हैं. समय के साथ ये लीग और बड़ा होता जा रहा है. कोरोना के दौरान भी फैंस ने देखा कि बायो बबल में खिलाड़ियों को रख इस लीग का आयोजन किया गया. देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन ज्यादा नहीं हो पा रहा है वहीं हर दो साल में वर्ल्ड कप खेले जा रहे हैं. ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग के लिए एक नया विंडो तैयार हो रहा है. लेकिन इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बड़ा बयान दिया है. रवि शास्त्री के लिए आखिरी बड़ा टूर्नामेंट साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप था.
आम मैचों को कोई याद नहीं करता
रवि शास्त्री ने कहा है कि, अब द्विपक्षीय सीरीज को कोई याद नहीं करता. क्रिकेट को अब फुटबॉल जैसा होना होगा जब क्लब मैचों को इंटरनेशनल मैचों से ज्यादा अहमियत दिया जाता है. शास्त्री ने ऐसे में बड़ा संकेत देते हुए कहा कि, आने वाले समय में ऐसा हो सकता है कि एक साल में दो आईपीएल सीजन का आयोजन किया जाएगा. क्योंकि टी20 क्रिकेट काफी ज्यादा खेला जा रहा है और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है. रवि शास्त्री ने आगे ये भी कहा कि, वो पहले भी ऐसा कह चुके हैं जब वो टीम इंडिया के कोच हुआ करते थे.
मैंने सबकुछ आंखों के सामने देखा है
रवि शास्त्री ने बताया कि मैं सबकुछ अपनी आंखों के सामने देख चुका हूं. अब फुटबॉल का रास्ता अपनाना होगा. शास्त्री ने आगे बताया कि, पिछले 6-7 सालों में वर्ल्ड कप को छोड़कर मुझे कोई ऐसा मैच याद नहीं जो बेहतरीन रहा हो. एक टीम जो वर्ल्ड कप जीतती है उसे सबकुछ याद करता है. लेकिन हां, जब मैं टीम इंडिया का कोच था तब हम नहीं जीत पाए, इसलिए मुझे ऐसा कुछ याद नहीं.