IPL 2022: फैंस के लिए बड़ी खबर, टूर्नामेंट का अंत होगा यादगार, BCCI ने की स्पेशल प्लानिंग

IPL 2022: फैंस के लिए बड़ी खबर, टूर्नामेंट का अंत होगा यादगार, BCCI ने की स्पेशल प्लानिंग

कोरोना महामारी को आए हुए लगभग तीन साल हो चुके हैं और दुनिया की सबसे बड़ी इंडियन प्रीमियर लीग से रंगारंग ओपनिंग या क्लोजिंग (समाप्ति) के सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका है. ऐसे में हो सकता है कि इस बार आईपीएल 2022 में रंगारंग कार्य्रक्रम का रोमांच वापस लौटे और फैंस को अहमदाबाद में 29 मई को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में क्लोजिंग सेरेमनी कार्यक्रम का आनंद मिल सके. स्पोर्ट्स तक से बातचीत में बीसीसीआई के एक सूत्र ने आईपीएल की समाप्ति पर शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुति के बारे में बताया है. 

स्पोर्ट्स तक से बातचीत में बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, "देखिये लगभग 3 साल से कोरोना महामारी का दौर जारी है और इस दौरान पूरे वर्ल्ड में किसी भी खेल के दौरान कोई रंगारंग कार्यक्रम नहीं हुआ है. इसी बीच आईपीएल 2022 के अंत में क्लोजिंग सेरेमनी पर विचार किया जा रहा है. जिससे अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मुकाबले के दौरान इस सेरेमनी का आयोजन कराया जा सकता है. हालांकि अभी सिर्फ इस विषय पर विचार किया गया है. एक बार फैसला करने के बाद कई इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों से सम्पर्क साधा जाएगा."

बता दें कि भारत में कोरोना महामारी के बीच आईपीएल के 15वें सीजन का आगाज 26 मार्च को हुआ था और 70 लीग मुकाबलों के बाद आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले खेल जाएंगे. इस तरह 10 टीमों के बीच कुल 74 मुकाबले खेले जाने हैं. जिसमें सभी लीग मुकाबले मुंबई और पुणे को मिलाकर कुल चार मैदानों में खेल जा रहे हैं. जबकि प्लेऑफ और फाइनल के मुकाबलों के लिए लखनऊ और अहमदाबाद के नामों पर जोर दिया जा रहा है. आईपीएल का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा. 

बोर्ड ने जारी किया टेंडर
बीसीसीआई ने यहां इस क्लोजिंग सेरेमनी को लेकर टेंडर जारी कर दिया है. ऐसे में किसी कंपनी को नीलामी में हिस्सा लेना हैतो उसे रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल आईपीएल की साइट पर मौजूद है. कंपनी को आवेदन करने के लिए एक लाख रुपए का भुगतान करना होगा. ये राशि वापस नहीं की जाएगी.